सहारनपुर: पुलिस ने हत्या की घटना का किया खुलासा

सहारनपुर नगर कोतवाली पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को दबोचकर  तीन सप्ताह से लापता हुए युवक का शव उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया।

सहारनपुर नगर कोतवाली पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को दबोचकर  तीन सप्ताह से लापता हुए युवक का शव उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया। मृतक युवक की पत्नी के हत्यारोपियों के साथ अवैध सम्बंध होने के चलते उसकी हत्या को अंजाम दिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नप्पा ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि छह जुलाई को नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नूर बस्ती निवासी शौकत पुत्र शमशाद के लापता होने के सम्बंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम चंद्रपाल शर्मा के मार्गदर्शन में नगर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के नेतृत्व में बेहट बस अड्डे पुरानी चुंगी से तीन शातिर आरोपियों रफाकत पुत्र मतलूब, राशिद पुत्र जमशेद प्रधान निवासी अबाबाक्करपुर थाना मिर्जापुर व शाहनवाज पुत्र अनीस निवासी मौहल्ला सड़क पार थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, डायरी व आधार कार्ड भी बरामद कर लिया। पुलिस को पूछताछ दौरान आरोपियों ने मृतक शौकत की पत्नी के साथ सम्बंध होने के कारण उसे पार्टी के बहाने बेहट क्षेत्र में बुलाकर नहर पुल के पास जंगल में शराब पिलाकर गला दबाकर हत्या करने की घटना स्वीकार की।

एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने बताया कि आरोपी शाहनवाज की निशानदेही पर मृतक शौकत का शव बेहट नहर के किनारे घने जंगल के बीच तालाब से बरामद कर लिया गया। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रणपाल सिंह, बृजपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, जयविंद्र सिंह, अतुल कुमार, हैड कांस्टेबल राजवीर, शाहनवाज, सुमित, मोनू, रोहित तोमर, राजन सिंह शामिल रहे। घटना का खुलासा एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा एवं एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।

रिपोर्ट- राहुल भारद्वाज सहारनपुर

Related Articles

Back to top button