बागपत से सीएम योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा आदेश, 2022 के चुनावों को लेकर बनाई रणनीति
बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावों में हुई बैठक में सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से बेहद मजबूत काम करने के निर्देश दिए है।
2022 के विधानसभा चुनावों में कुछ महीनों का ही समय बचा हुआ है इसी को देखते हुए सब राजनितिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। कोई पार्टी एक विशेष समाज को अपनी तरफ करके चुनाव में विजय पाना चाहती है। तो कोई पार्टी योगी सरकार के द्वारा किये गए गलत फैसलों को जनता के सामने उठाकर आम जनता का दिल जितना चाहती है।
इसी को देखते हुए अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी को आने वाले चुनावों में 2007 से बड़ी जीत दिलाने के लिए मैदान में कूद गए है। बागपत पहुंचे सीएम योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में युद्धस्तर पर जुटने का आदेश दिया है। बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावों में हुई बैठक में सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से बेहद मजबूत काम करने के निर्देश दिए है।
जनजन जाकर लोगों की समस्याऐ सुने पार्टी कार्यकर्ता
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री योजना के तहत मुफ़्त में मिलने वाले राशन को लेकर सीएम योगी ने बताया कि इस बार पांच अगस्त को सभी राशन डीलर्स के यहां पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पहुंचकर राशन वितरण करवाया जाएगा। उपभोक्ताओं को अलग से एक बैग में राशन दिया जाएगा, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगी होगी।
इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को ये भी आदेश दिया है कि वो अपने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान कराएं और लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें।
जिले में हो रहे विकास कार्यों को गिनाया
सीएम योगी ने लोगों को बताया कि कैसे उनके शासनकाल में बीते चार साल में जिले में कितना विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुई एक लाख 33 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती में बागपत के लगभग हर गांव का नौजवान भर्ती हुआ है। उन्होंने रमाला चीनी मिल के बारे में बोलते हुए कहा कि वो दोगुनी क्षमता से चल रही है और मेरठ-बागपत-सोनीपत राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :