सुल्तानपुर – बसपा के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सुल्तानपुर के ब्राह्मण समाज को दिया वादा होगा उचित से उचित सम्मान

साथ ही उन्होंने कहाकि मंदिर विवाद के मामले में जबकि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर फैसला दिया है। बीएसपी उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता को न्याय दिलाने का काम करेगी।

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज बहुजन समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों में पूरी जोर शोर से जुट गई है जहाँ उसने ब्राह्मण समाज को अपने पाले में लाने के लिए बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र मिश्र ने सुलतानपुर में बीएसपी के अकेले चुनाव लडने की घोषणा करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

बताते चलें की सुलतानपुर जिले के कादीपुर विधानसभा में आज बहुजन समाजवादी पार्टी के शिर्ष नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लडने का ऐलान करते हुए कहा कि इस सरकार में ब्राह्मण समाज का सबसे ज्यादा उत्पीड़न किया गया हैं।

उत्तर प्रदेश का पूरा ब्राह्मण समाज हमारे साथ आ चुका है जैसे हमने 2007 में सरकार बनाई थी वैसे ही इस बार बीएसपी दोबारा सरकार बनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता इस सरकार को बदल देना चाहती है। उन्होंने बीजेपी द्वारा सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपे जाने की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर डाली

साथ ही उन्होंने कहाकि मंदिर विवाद के मामले में जबकि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर फैसला दिया है। बीएसपी उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता को न्याय दिलाने का काम करेगी।

बताते चलें कि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र कार्यक्रम स्थल पहुंच कर प्रबुद्घ सभा को मंच से सम्बोधित करते हुए बोले उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार में कुशासन से ब्राम्हण है उपेक्षित।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार मठ मन्दिरो पर कर रही कब्जे की सियाशत सिर्फ विज्ञापनों में चमक रही अयोध्या नगरी। अन्दर की जमीनी हालात खस्ता हाल, सरकार के निशाने पर है ब्राम्हण समाज, ब्राम्हणो के ऊपर सरकार के इसारे पर हो रही फर्जी मुकदमें की बौछार।सिर्फ और सिर्फ ब्राह्मण को टारगेट कर किया जा रहा उनका उत्पीड़न औरशोषण,2022 में बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद ब्राह्मणों को उचित से उचित सम्मान दिया जाएगा !

रिपोर्ट – सन्तोष पाण्डेय

Related Articles

Back to top button