जौनपुर: फूड प्वॉइजनिंग से पांच दिनों में दो परिवारों के चार लोगों की मौत…….

बरसठी थाना क्षेत्र के सिरौली ग्राम पंचायत के रनापुर स्थित मुसहर बस्ती में फूड प्वॉइजनिंग से पांच दिनों में दो परिवारों के चार लोगों की मौत हो गई ।

बरसठी थाना क्षेत्र के सिरौली ग्राम पंचायत के रनापुर स्थित मुसहर बस्ती में फूड प्वॉइजनिंग से पांच दिनों में दो परिवारों के चार लोगों की मौत हो गई । दोनों परिवारों से चार लोगों की मौत से घर में कोहराम मचा है। जौनपुर बरसठी थाना क्षेत्र के सिरौली ग्राम पंचायत के रनापुर स्थित मुसहर बस्ती में फूड प्वॉइजनिंग से पांच दिनों में दो परिवारों के चार लोगों की मौत हो गई। बुधवार को चौथी मौत के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। पूरे गांव में छिड़काव, दवा का वितरण कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को पांच दिन की निगरानी में लगा दिया गया है।

उक्त गांव निवासी सूरज द्वारा अपनी घर शादी के उपलक्ष्य में दावत का आयोजन किया गया था, जिसमें सूअर का मांस पकाया गया था जिसको खाने के बाद कि 11 लोगों की हालत खराब हो गई थी जिसमें से 7 लोग उपचार के लिए भदोही चले गए थे जो अब ठीक है। जबकि 4 लोग झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े जिससे उनकी मौत हो गयी। सुगमा (50) पत्नी स्वर्गीय फूलचंद्र 20 जुलाई को कहीं से मीट लेकर आई थी। उसे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खाया था। इसके बाद 22 जुलाई को परिवार के सूरज बनवासी के घर मीट बनी थी। उसे खाने के बाद कई लोगों की तबीयत खराब हो गई। इनमें से रोहन, ज्योति, झिन्नी और किसन को दवा खाने के बाद आराम हो गया। जबकि 23 जुलाई को घर पर झाड़-फूंक के चक्कर में सुगमा की मौत हो गई।

इसके बाद ड्राइबर की बेटी बबली (2) का भी इलाज नहीं कराया गया। उसकी भी 25 जुलाई को मौत हो गई। इसके बाद कुछ परिवार के लोगों ने घबराहट में घर छोड़ दिया। दूसरे परिवार की नंदिनी (8) पुत्री पिंटू को लेकर परिवार के लोग भदोही गए। वहां गोपीगंज में झाड़-फूंक कराने में 27 जुलाई को उसकी भी मौत हो गई। सूरज (22) भी रिश्तेदारी पिलकेथुआ गया और झाड़-फूंक के चक्कर में उसकी भी बुधवार की सुबह मौत हो गई।

फूड प्वॉइजनिंग की जानकारी होने पर डीएम मनीष वर्मा ने एसडीएम मंगलेश दुबे को मामले देखने के लिए कहा।उन्होंने तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी को मौके पर भेजा। इस संदर्भ में गुरुवार को सीएमओ डॉ. जीएसबी लक्ष्मी ने गुरुवार को बताया कि फूड प्वॉइजनिंग के बाद झाड़फूंक के चक्कर में पड़ने से चार लोगों की मौत हो गई है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि गांव में शादी समारोह के दौरान सूअर का मीट पकाया गया था जिसको खाने से कुल 11 लोगों की तबीयत बिगड़ी थी जिसमें 7 लोग भदोही चले गए थे इलाज के लिये जो आज ठीक है। 4 लोगों की मौत हो गई है। गांव में स्वास्थ विभाग की टीम कैंप कर रही है अभी स्थिति सामान्य है।

Related Articles

Back to top button