उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो की बादशाहत कायम, फरवरी 2020 में जोड़े सबसे अधिक उपभोक्ता: ट्राई
उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो की बादशाहत कायम, फरवरी 2020 में जोड़े सबसे अधिक उपभोक्ता: ट्राई
लखनऊ: ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्व में पिछले कई महीनों से प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर जियो लगातार सबसे अधिक उपभोक्ता जोड़ रहा है I इसी रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2020 में भी जियो ने सर्वाधिक उपोक्ताओं को जोड़ा है I
फरवरी 2020 में उत्तर प्रदेश पूर्व में, जियो ने 610372 उपभोक्ताओं को जोड़ा है, जो सभी ऑपरेटरों की तुलना में सबसे अधिक बढ़त है I वहीँ दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने केवल 131467 उपभोक्ताओं को जोड़ा है I
वहीँ दूसरी ओर, दुसरे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन- आईडिया ने इसी महीने 78606 उपभोक्ता खो दिए हैं I सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बी. एस. एन. एल. (BSNL) ने भी इसी दौरान 52346 उपभोक्ता खो दिए हैं I
इसी बढ़त के साथ उत्तर प्रदेश पूर्व में फरवरी 2020 में जियो ने 28.7% कस्टमर मार्किट शेयर (CMS) प्राप्त किया है I अन्य टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल ने 32 %, वोडाफोन आईडिया ने 27.2 % एवं बी. एस. एन. एल.ने 12.1 % कस्टमर मार्किट शेयर फरवरी में प्राप्त किया है I
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :