संभल: जिला स्वास्थ समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, कार्यालय जिला अधिकारी जनपद संभल में किया गया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, कार्यालय जिला अधिकारी जनपद संभल में किया गया।
समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं व कार्यक्रमों की भौतिक व वित्तीय समीक्षा विस्तृत रूप से की गई। अध्यक्ष की अनुमति से जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार राठौर द्वारा बैठक आरम्भ की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षकों को बधाई दी गयी कि आर सी एच पोर्टल पर फीडिंग में जनपद पूरे प्रदेश में नंबर 1 पर हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की पूर्ण समीक्षा, जननी सुरक्षा योजना, एफ आर यू क्रियाशीलता, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आरसीएच एवं एच एम आई एस पोर्टल पर पंजीकरण की समीक्षा के अंतर्गत बिछड़ने वाले ब्लॉकों के अधीक्षकों को कड़ी चेतावनी दी तथा समीक्षा करते सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।
क्वालिटी कंट्रोल की कम की गयी बैठकों, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को बड़े स्तर पर थर्ड ट्राइमेस्टर की गर्भवती माताओं की अधिक से अधिक संख्या में बुलाकर मनाए जाने, मातृ मृत्यु की रिपोर्ट व आडिट ब्लाकों द्वारा न किए जाने तथा अन्य कार्य में लापरवाही के जाने पर अध्यक्ष द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।
एम सी टी एस ऑपरेटरों जनपद स्तर के आर आई ऑपरेटर को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित किये जाने का अनुमोदन किया गया। कोविड-19 महामारी तथा कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा भी की गई।
अध्यक्ष द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असमोली में कार्यरत एम ओ आईसी डॉक्टर संदीप राहल, बीसीपीएम यतेंद्र कुमार तथा ब्लॉक लेखा प्रबंधक रामपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असमोली से हटाये जाने का निर्देश दिया गया।
रोगी कल्याण समिति से प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम वार्ड में एलईडी टीवी तथा वार्ड के बाहर आर ओ सिस्टम से पेयजल की व्यवस्था किए जाने तथा सभी चिकित्सा अधीक्षकों को अपनी अपनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के सौन्दर्यकरण कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद के जो भी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित हैं उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए।
मासिक समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजीलाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार राठौर डीसीपीएम अरबाब मेहंदी, डी ई आई सी प्रबंधक मनु तेवतिया, जिला लेखा प्रबंधक शोभित कुमार चौहान, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता के पी सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर जया कौशल, क्यू आई मेन्टर, कमलेश पाल, नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक महेश चंद्र शर्मा, डीटीओ डॉक्टर संतोष कुमार, समस्त ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षक, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बीसीपीएम व बैम तथा डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
संभल से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :