बाँदा :अपहृत चल रहे युवक को पुलिस ने किया बरामद

सुधा रैकवार नाम की महिला अपने बच्चे के अपहरण के मामले मुकदमा न लिखने पर फेसबुक पर लाइव आ कर लगाई थी फांसी, पुलिस ने लापता युवक को किया बरामद

उत्तर प्रदेश के बाँदा में आज पुलिस के द्वारा अपहृत चल रहे युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। बताते चलें कि ये वही मामला है जिसमे बीते दिनों सुधा रैकवार नाम की महिला अपने बच्चे के अपहरण के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली गयी थी लेकिन उसकी फरियाद पुलिस के द्वारा नही सुनी गई थी और जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने फेसबुक में लाइव आ कर फांसी लगाई और मौत हो गई थी उसके बाद परिजनों के द्वारा पुलिस को दोसी बताया गया था और जम कर हंगामा काटा गया था। लेकिन जब आज पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद करते हुए पूछताछ की तो मामला और ही कुछ निकला।

पूरा मामला बाँदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बाईपास का है । जहां सुधा रैकवार नाम की महिला अपने परिवार के साथ रहती थी और एक दिन वह महिला अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गयी थी। उस समय पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज नही किया लेकिन उसके बाद भी युवक की खोजबीन कर रही थी। काफी मसक्कत के बाद पुलिस को आखिर अपहृत युवक का पता चला और पुलिस ने मौके पर जा कर युवक को लेकर बाँदा आये और उससे उसके अपहरण का विवरण जाना ।

जैसे ही युवक ने अपने अपहरण की कहानी बयां करनी शुरू की तो पुलिस सुनकर हैरान रह गयी। युवक ने बताया कि मेरा किसी ने अपहरण नही किया था मैं खुद ही घर से निकल गया था। क्योकि मैं एक कंपनी चलाता था जिसमे लोगों ने पैसे जमा कर एफडी कराई हुई थी। जिसकी दो शाखाएं थी एक नरैनी और दूसरी हमीरपुर के इचौली गांव में थी। जब लोगों के द्वारा अपने पैसे मांगे गए तो मैं देने में असमर्थ था। इसीलिए मैं घर से चला गया था और घर से जाने के बाद भी मैं बाँदा में था और यहाँ रोज आता था इसके बाद कुछ दिनों के लिए बाहर चला गया था।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुधा रैकवार जिनके द्वारा अपने बेटे का अपहरण करने की बात कही गई थी उसे आज बरामद कर लिया गया है। उसने बताया कि मेरा किसी ने अपहरण नही किया था में अपनी मर्जी से घर से गया था। क्योकि मेरा कंपनी को लेकर लोगों से लेनदेन था जिसे न देने के उद्देश्य से मैं यहां से चला गया था।

कल हम लोगों को जौनपुर पुलिस ने सूचना दी कि एक युवक जिसकी आप तलास कर रहे हैं उसे व उसके साथियों को यहां चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया है। तत्काल यहां से पुलिस की एक टीम भेज कर युवक को बाँदा लाया गया है और उससे पूछताछ की गई तो मामला कुछ और ही था।

बाईट-महेंद्र प्रताप चौहान(अपर पुलिस अधीक्षक)

इल्यास खान
बाँदा

Related Articles

Back to top button