मौसम विभाग का अलर्ट , अगले दो घण्टों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी के इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम और पृथ्वी विज्ञान विभाग की ओर से सूचना जारी की गई है। दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के इलाकों में अगले 2 घंटों के दौरान बारिश होगी।
मौसम और पृथ्वी विज्ञान विभाग की ओर से सूचना जारी की गई है। दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के इलाकों में अगले 2 घंटों के दौरान बारिश होगी। मध्यम दर्जे की बारिश तेज गरज के साथ होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान इन सारे इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली, एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, लोनी देहात, नोएडा, दादरी, बल्लभगढ़, गाजियाबाद), यमुना नगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, राजौंद के कई स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली गरज के साथ बारिश होगी। इसके अलावा हरियाणा के असंध, सफीदों, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, बरवाला, नरवाना, जींद, रोहतक, हिसार, हांसी, सिवानी, तोशाम, महम, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, कोसली, फारुखनगर, होडल, रेवाड़ी में बारिश का अलर्ट है।
वेस्ट यूपी के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, मुजफ्फरनगर, शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत, बिजनौर, चांदपुर, हस्तिनापुर, खतौली, सकोती टांडा, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, स्याना, हापुड़, बहजोई, अनूपशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, जट्टारी, मथुरा और बरसाना में बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटों के दौरान इन सारे इलाकों में तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के कोटपुतली, खैरथल, भरतपुर, डीग और भिवाड़ी में मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :