प्रदेश में 9 मेडिकल कॉलेजो के उद्घाटन होने से पहले ही नामों को लेकर शुरू हुआ विवाद, एमएलसी ने सीएम योगी को …..
वैसे तो सूबे की राजनीति में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। प्रदेश में जब कभी भी चुनाव आते है। तो नामों, मूर्तियों को लेकर राजनीति शुरू हो जाती है।
2022 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में योगी सरकार लोगों को मेडिकल कॉलेज के रूप में बड़ी सौगात देने जा रही है। यहां पे योगी सरकार एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजो को खोलने जा रही है। जोकि प्रदेशवासियों के लिए काफ़ी अच्छा रहेगा, पर इन मेडिकल कॉलेजो का उद्घाटन होने से पहले ही इनके नामों को लेकर विवाद शुरू हो गया है। खास बात ये है कि इस बार विवाद पार्टी के अंदर से शुरू हुआ है। जिसकी वजह से यूपी बीजेपी के बड़े नेता चिंता में पड़ गए है।
वैसे तो सूबे की राजनीति में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। प्रदेश में जब कभी भी चुनाव आते है। तो नामों, मूर्तियों को लेकर राजनीति शुरू हो जाती है। पर इस बार तो बीजेपी के लोग ही उनके लिए परेशानी का सबब बन रहे है।
9 मेडिकल कॉलेजो के उद्घाटन के कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। तो आप लोग इस बात का अंदाज़ा लगा सकते है कि कार्यक्रम कितना बड़ा होने वाला है। सिद्धार्थनगर में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम सरकार ने बीजेपी के पहले प्रदेश अध्यक्ष और सांसद माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर रखा है। इस मेडिकल कॉलेज का उद्धघाटन तो खुद पीएम मोदी करने वाले थे। वहीं पर एमसीआई से अनुमति न मिल पाने की वजह से कार्यक्रम टल गया। प्रतापगढ़ में तैयार हुए मेडिकल कॉलेज का नाम डॉक्टर सोनेलाल पटेल के नाम पर रखा गया है।
बीजेपी के शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने जताया अपना विरोध
प्रतापगढ़ से आने वाले बीजेपी के एमएलसी उमेश द्विवेदी ने इलाक़े में बने मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उमेश द्विवेदी ने पत्र में लिखा कि तापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम अगर करना है तो वहां के किसी ब्राम्हण समाज के व्यक्ति के नाम पर उसे किया जाए फिर चाहे करपात्री जी महाराज के नाम पर उसका नामकरण किया जाए या फिर प्रतापगढ़ में शिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी काम करने वाले मुनीश्वर दत्त उपाध्याय के नाम पर किया जाए।
बता दे कि सरकार ने प्रतापगढ़ में बने मेडिकल कॉलेज का नाम डॉक्टर सोनेलाल पटेल के नाम पर रखा है। जोकि शायद वहां के लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। इसीलिए एमएलसी उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर नाम बदलने की बात कही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :