दिल्ली को लखनऊ बनाने वाले बयान पे बीजेपी ने राकेश टिकैत को घेरा

तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने विपक्षीय पार्टियों पे निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ लोग इस आंदोलन के जरिए अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोग अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।

कल भारतीय किसान यूनियन के अध्य्क्ष राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश को लेकर बाड़ी बात कही थी। किसान नेता राकेश टिकैत ने योगी सरकार को धमकी भरे लहजे में लखनऊ को दिल्ली बनाने की बात कही है। जिसपे अब बीजेपी ने भी टिकैत पे हमला करते हुए कहा है कि अगर किसी ने भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उसके ख़िलाफ़ सरकार सख़्त कदम उठाएगी। वहीं दूसरी तरफ किसानों को अपनी तरफ करने के लिए कांग्रेस इस किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़ी दिख रही है।

कांग्रेस ने राकेश टिकैत के बयान पे प्रतिक्रिया देते हुए साफ तौर पे कह रही है कि ना केवल यूपी बल्कि पूरे देश का किसान इस आंदोलन के साथ है। राकेश टिकैत के प्रदेश में किसान आंदोलन ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक अलग ही भूचाल ला दिया है। इस आंदोलन के चलते सारी विपक्षीय पार्टिया किसान आंदोलन के पक्ष में है।

तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने विपक्षीय पार्टियों पे निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ लोग इस आंदोलन के जरिए अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोग अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।

किसान आंदोलन के नाम पर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं – बीजेपी

राकेश टिकैत पे पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन के नाम पर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, वो अपना उल्लू सीधा करना चाह रहे हैं। पहले 26 जनवरी को लालकिले पर किसान आंदोलन के नाम पर जो अराजकता इन्होंने की, उसे देश भूला नहीं हैं और अब 15 अगस्त से पहले वैसे ही तैयारी है।

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने 15 अगस्त को लेकर भी किसान नेताओं को चेताया है। उन्होंने कहा कि अगर आजादी के जश्न में कोई खलल डालने की कोशिश करेगा तो सरकार उसके साथ सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार वार्ता के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button