गोंडा: विधायक व उच्च अधिकारियों ने विकासखंड रुपईडीह के बाढ क्षेत्र किया दौरा

गोंडा में कटरा बाजार के विधायक बावन सिंह, डीएम मार्केंडेय शाही, एसपी संतोष कुमार मिश्रा सहित कई उच्च अधिकारियों ने विकासखंड रुपईडीह के बाढ क्षेत्र गौनरिया, भोलाजोत , अनंतपुर, असिधा, राजा जोत भुडकुड़ी, भुलईडीह समेत कई गांवों व मजरों का दौरा किया।

गोंडा में कटरा बाजार के विधायक बावन सिंह, डीएम मार्केंडेय शाही, एसपी संतोष कुमार मिश्रा सहित कई उच्च अधिकारियों ने विकासखंड रुपईडीह के बाढ क्षेत्र गौनरिया, भोलाजोत , अनंतपुर, असिधा, राजा जोत भुडकुड़ी, भुलईडीह समेत कई गांवों व मजरों का दौरा किया। बाढ से प्रभावित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अनाज, दवाएं व अन्य राहत सामग्री वितरित किया गया। इस मौके पर डीएम मार्केंडेय शाही ने प्रभावितों से बात की और उन्हें प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

वहीं कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बावन सिंह बाढ से पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की। जिन ग्रामीणों का बाढ के कारण घर गिर गया था उन्हें विधायक ने प्रशासन के सर्वे के बाद पक्का घर दिलाने का आश्वासन दिया है। बीजेपी विधायक ने कल भी इस क्षेत्र का दौरा किया था और यहां के लोगों की समस्याओं को जाना था। आज गोण्डा डीएम के साथ यहां आकर प्रशासन को ग्रमीणों के परेशानियों से अवगत कराया। बीजेपी विधायक ने डीएम से अपील की जल्द से जल्द बाढ प्रभवितों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाये।

मनवर और कुआनो नदी का जलस्तर बढ़ने और नहरों से पानी डिस्चार्ज न होने के कारण बिसुही नदी की धारा उल्टा बहने लगी..जिसके कारण बिसुही नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ जैसे हालात हैं। रुपईडीह व इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के लगभग दो दर्जन मजरों में पानी भरा हुआ । इससे एक बड़ी आबादी प्रभावित है। किसानों के हजारों बीघे की फसल बर्बाद हो गई। ग्रमीण अपने पशुओं को लेकर ऊंचे स्थान पर पलायन कर रहे है।

रिपोर्ट – शिवा नन्द मिश्रा

Related Articles

Back to top button