सुल्तानपुर – आज़ाद समाज पार्टी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन,कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने के लिए दिया 6 सूत्रीय ज्ञापन

बताते चलें कि आज़ाद समाज पार्टी की जिला इकाई ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाध्यक्ष विजय राणा चमार के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया।

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज जिले में कार्यकर्ताओं के हो रहे उत्पीड़न से आक्रोशित आज़ाद समाज पार्टी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के हो रहे उत्पीड़न को रोकवाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को सौंपा।

बताते चलें कि आज़ाद समाज पार्टी की जिला इकाई ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाध्यक्ष विजय राणा चमार के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित अपनी 6 सूत्रीय मांगों से संबंधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।

दिए गए मांगपत्र में आज़ाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी चंद्रराज के ऊपर गोसाईंगंज पुलिस द्वारा मनगढंत रूप से दर्ज किए गए मु0अ0सं0 87/2021धारा 452, 323, 504, 506 भा0द0वि0 तथा मु0अ0सं016/2021 धारा 323, 504, 506, 427 भा0द0वि0 एवम फर्जी गुंडा एक्ट वाद संख्या 47/423 की कार्यवाही को समाप्त करने की मांग की गई है।

साथ ही इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 188 के उपाध्यक्ष मो0 अलीम की माता रुकसाना पत्नी निज़ाम के नाम खतौनी होने के बावजूद भी पैसे लेकर धम्मोर पुलिस द्वारा जबरियन सरहंगों को करवाये जा रहे कब्जे में कार्यवाही करने की मांग ज्ञापन के जरिये की गई है। कूरेभार थाने के बभनगवां निवासी पार्टी कार्यकर्ता सुमित्रा देवी की जमीन में स्थानीय पुलिस के सहयोग से किये गए कब्जे को हटवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग प्रदर्शनकारियों ने की है।

इसी तरह थाना लंभुआ के तेरए निवासी नंदलाल की जमीन पर मुकदमे के बावजूद किये जा रहे कब्जे, कोतवाली जयसिंहपुर के देनवा निवासी नांकयी सुत विशम्भर के प्रधानमंत्री आवास की पहली किश्त मिलने के बाद अपात्र घोषित कर बन्द की गयी दूसरी किश्त दिलाने की मांग की है। इस मौके पर आज़ाद समाज पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे !!

रिपोर्ट – सन्तोष पाण्डेय

Related Articles

Back to top button