अलीगढ़ – पुलिस ने बड़े बच्चा चोरी गिरोह का किया भंड़ाफोड़, कब्जे से 5 मासूमों को भी करवाया रिहा
जिसके चलते आज थाना महुआ खेड़ा पुलिस ने ऐसे ही एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। जिसमे पुलिस ने कुछ बच्चा चोरों को गिरफ्तार किया है।
अलीगढ़ पुलिस ने अपनी समझदारी और सतर्कता के बल पे जिले में बच्चा चोरी करने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। काफ़ी समय से अलीगढ़ पुलिस को सड़क किनारे झुगी बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों का अपहरण होने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद एसएसपी अलीगढ़ ने पुरे शहर में ऑपरेशन खुशी अभियान चलाया।
जिसमें पुलिस की कुछ टीमों को इन अपहरण के मामले के खुलासे के लिए लगाया गया। पुलिस के मुताबिक ये बच्चा चोर गरीब घरों से बच्चा चुराते थे और फिर उनको संभ्रांत घरों में उन लोगों को बेच देते है जिनके बच्चे नहीं होते।
जिसके चलते आज थाना महुआ खेड़ा पुलिस ने ऐसे ही एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। जिसमे पुलिस ने कुछ बच्चा चोरों को गिरफ्तार किया है। आमिर लोगों को बच्चा बेचने के एवज में ये लोग उनसे मोटी रकम भी लेते थे। पुलिस के मुताबिक ये आरोपी 50000 से कई लाख रुपये तक की रकम लेते थे। पुलिस ने इन बदमाशों की निशानदेही पर कुछ बच्चों को भी बरामद किया है व बच्चा खरीदने वाले कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे नेटवर्क के बारे में और जानकारी कर रही है।
पुलिस ने इन अपहरणकर्ताओं के पास से 5 बच्चे भी बरामद किए हैं। इन बच्चों को लेकर पुलिस ने बताया कि बरामद बच्चों में गाजियाबाद के दो व अलीगढ़ के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने उन लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिन लोगों ने इन बदमाशों से बच्चे खरीदे थे। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से इस नेटवर्क के बारे में और जानकारी एकत्रित कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।
जानकारी के बाद थाने पहुंचे बच्चों के अभिभावक
जैसे ही इस बात की ख़बर बच्चों के अभिभावकों को लगी की उनके बच्चों को पुलिस ने छुड़ा लिया है। वैसे ही वो लोग थाने पहुंच गए। अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी दी कि पुलिस ने एक ही रात में चले ऑपरेशन में 5 बच्चे बरामद किए हैं। यह बच्चे पिछले 7 माह के अंदर विभिन्न जनपदों से चोरी किए गए थे।
रेकेट का भंडाफोड़ करने वाली टीम को मिलेगा इनाम
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि, जनपद अलीगढ़ पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें बच्चा चुराने वाले, उनको मध्यस्थता कर बेचने वाले और खरीदने वाले इस तरह के अपराधी व्यक्तियों के पूरे गैंग का पर्दाफाश किया गया है। यह अंतर्जनपदीय गैंग है और 16 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस प्रशासन ने उस टीम के लिए 25000 रुपये के इनाम की घोषणा भी कर दी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :