लखनऊ: बीजेपी का मिशन 2022 तैयार, इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में चर्चा भी तेज हो गई है. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी यूपी के चुनावी रण को अपने नाम करने के लिए पूरा जोर लगा रही है।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में चर्चा भी तेज हो गई है. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी यूपी के चुनावी रण को अपने नाम करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। पार्टी 2017 की तरह इस बार भी बड़ी जीत दर्ज करना चाहती है। इसके लिए विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने पर विचार किया जा रहा है। जिन नेताओं को मैदान में उतारने की बात हो रही है उनमें सबसे ज्यादा चर्चा में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महेंद्र सिंह के नाम हैं।
इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। जाहिर तौर पर अगर ऐसा होता है तो प्रदेश की सियासत में बड़ा असर देखने को मिलेगा।
अयोध्या MLA सीएम के लिए सीट छोड़ने को तैयार
2022 विधानसभा चुनाव बेहद खास और रोचक होगा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या विधानसभा से उम्मीदवार होंगे। जबकि अन्य राजनीतिक पार्टियां भी इस बार अयोध्या को ही निशाना बना रहे हैं। ऐसे में भाजपा के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है। सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने को लेकर अयोध्या के वर्तमान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बड़ा बयान देते हुए अपनी सीट छोड़ने की बात कह दी है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अयोध्या से विधान सभा चुनाव लड़ते हैं तो यह अयोध्या की जनता के लिए गर्व की बात होगी. मैं सीएम योगी के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि इस बार बीजेपी सिटिंग विधायकों के टिकट में फेरबदल करेगी, संभावना है कि अयोध्या से सीएम योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव लड़ सकते हैं।
बीजेपी का मिशन 2022 तैयार
बीजेपी आलाकमान मिशन 2022 को पूरा करने के लिए सभी दिग्गजों को मैदान में उतार सकती है. जिसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या भी शामिल है। खबर के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य योगी सरकार के 6 मंत्रियों के साथ शुक्रवार को दिल्ली भी पहुंचे थे। माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में आलाकमान के साथ उनकी बातचीत हुई थी. माना जा रहा है कि सीएम योगी गोरखपुर या अयोध्या, डिप्टी सीएम केशव मौर्य कौशांबी. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लखनऊ और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए जल्द ही योगी कैबिनेट का विस्तार किया जाना है। कई नए चेहरों को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को भी योगी सरकार में जगह दी जा सकती है।
रामलला के दर्शन के लिए आज अयोध्या जाएंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर सीएम दोपहर साढ़े 12 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इस दौरान वह राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण प्रगति के निरीक्षण के साथ अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही सीएम कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों का भी जायजा लेंगे।
सीएम योगी एयरपोर्ट से सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे। इस दौरान वह कोरोना को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही वह ऑक्सीजन प्लांट का भी नरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही तीसरी लहर से निपटने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे। इसके बाद वह राम जन्मभूमि जाकर रामलला के दर्शन करेंगे. साथ ही वह राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का भी जायजा लेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :