आजमगढ़: सावन माह के पहले ही दिन भंवरनाथ मंदिर पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

सावन माह के पहले ही दिन आजमगढ़ के शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक भीड़ बाबा भंवरनाथ मंदिर में देखी गई।

सावन माह के पहले ही दिन आजमगढ़ के शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक भीड़ बाबा भंवरनाथ मंदिर में देखी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में महादेव मंदिर में लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने और परिवार के लिए मन्नतें मांगी। महर्षि दुर्वाषा की तपोस्थली श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही।

यहां पर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों ने दूध, लावा, भांग, धतुरा के साथ जलाभिषेक किया। हर तरफ शिव चालीसा एवं भगवान भोलेनाथ की आरती की गूंज से माहौल भक्तिमय हो रहा था। कस्बा स्थित शंकरजी तिराहा पर भी लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। आजमगढ़ के मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग पर श्रद्धालु सुबह से ही जलाभिषेक कर रहे थे। कोविड के चलते कांवड़ यात्रा स्थगित की गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है।

रिपोर्टर अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button