बाराबंकी: 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का बीजेपी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने किया उद्घाटन
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है और इसकी बानगी आज बाराबंकी के जिला अस्पताल में देखने को मिली ।
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है और इसकी बानगी आज बाराबंकी के जिला अस्पताल में देखने को मिली । यहां 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता से ऑक्सीजन तैयार होगा और जरूरतमंदों को देकर उनकी जीवन रक्षा की जाएगी । इसके अतिरिक्त 4 और ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जोरशोर से चल रहा है । आज इस ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ करने बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत उपस्थित हुए और इस प्लान्ट को जनता को समर्पित किया ।
शुभारम्भ का लाल फीता काटते हुए यह नेता बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत है । सांसद आज जिला चिकित्सालय में बनकर तैयार हुए बड़े आक्सीजन प्लान्ट को जनता को समर्पित करने आये थे । सांसद के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष , जिलाध्यक्ष सहित जिले के जिलाधिकारी सहित पूरा प्रशानिक अमला मौजूद था । सांसद का मानना है कि इस प्लान्ट के लगने से जिस तरह से पूर्व में आक्सीजन की दिक्कत आयी थी वह नही रहेगी । प्रशानिक तैयारियां सिर्फ यहीं खत्म नही होती बल्कि अभी 4 और ऑक्सीजन के बड़े प्लांट पर काम हो रहा है और शीघ्र ही उसका भी शुभारम्भ किया जाएगा ।
इस अवसर पर बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि आज जिला चिकित्सालय के जिस ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ हो रहा है उसकी क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट है और एक साथ कई लोगों को जीवनदान दे सकता है । इसके अतिरिक्त 4 और बड़े प्लांट लगवाए जा रहे है। जिससे हम ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी कर सकें । अकेला यह प्लांट एक साथ 50 लोगों को ऑक्सीजन देने में सक्षम है । जब सभी प्लान्ट शुरू हो जाएंगे तो हमें ऑक्सीजन की दिक्कत नही होगी क्योंकि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी किल्लत से जूझना पड़ा था ।
रिपोर्ट योगेश यादव बाराबंकी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :