सुल्तानपुर :शातिर लूटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध असलहे कारतूस व लूट के रुपयें बरामद

खबर सुल्तानपुर से है जहां आज पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर आदेशानुसार वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया ।

खबर सुल्तानपुर से है जहां आज पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर आदेशानुसार वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया । जिसके क्रम में थाना कादीपुर, चांदा, दोस्तपुर पुलिस व स्वॉट टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए पूर्व में लूट में प्रकाश में आए अभियुक्तों की निगरानी आरम्भ की गई । जमीनी सूचना विकसित करने पर ज्ञात हुआ कि कुछ बदमाश किसी अन्य घटना कारित करने हेतु योजना बना रहे है, जिन्होने दि0 13.07.2021 को थाना-दोस्तपुर अन्तर्गत ग्राम पलिया देवापुर निवासी शुभम पाण्डेय उम्र 25 वर्ष पुत्र शेषमणि पाण्डेय जो पलिया देव में शैलेन्द्र विश्वकर्मा के जनसुविधा केन्द्र पर अपना पैसा जमा करने आये थे ।

वही पर एक मोटर साइकिल से दो अज्ञात बदमाशों द्वारा शुभम पाण्डेय के ऊपर असलहे से फायर कर दिया गया जिससे शुभम पाण्डेय की मृत्यु हो गई थी । जिसके सम्बन्ध मे थाना दोस्तपुर मे मु0अ0सं0 144/21 धारा- 302 भा0द0वि0 व विभिन्न थानों से सम्बंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमें थाना क्षेत्र में थे कि उसी समय स्वाट प्रभारी परमात्मा सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना को विकसित करते हुए बदली महाविद्यालय, अमरेथु डडिया कादीपुर के पास हम पुलिस वालों की आहट पाकर मौजूद लोग भागने लगे जिस पर शक होने पर हम पुलिस के लोग दौड़ाकर व घेरकर एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया व शेष अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पकड़े गये अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. माधवेश तिवारी पुत्र मूल शंकर तिवारी निवासी- कटघरा भीलमपुर नरायनपारा थाना- कादीपुर, जनपद- सुलतानपुर बताया ।

बरामदगी के आधार पर थाना कादीपुर पर मु0अ0सं0- 378/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट विरूद्ध माधवेश तिवारी उपरोक्त पंजीकृत किया गया,पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि माह जून में ग्राम सराय मंगा में मैं और मेरे साथियों ने मिलकर ₹5000 नगद व लैपटॉप की लूट किए थे। दिनांक 13.07.2021 को मैं अपने साथियों के साथ मिला। पैसों की कमी के चलते हम लोगों ने लूट कारित करने की योजना बनाई क्योंकि किसी के पास खर्च के लिए पैसे नहीं थे।

फिर हम लोगों ने राम चरित्र मिश्रा महाविद्यालय पड़ेला के ठीक सामने एक डॉक्टर को लूटा जिसके विरोध करने पर उसे मारा पीटा और 5500 रुपए लूटकर वहां से भाग निकले। इतने कम पैसों से हम लोग संतुष्ट नही हुए और फिर उसी दिन पलिया देवापुर में दो ग्राहक सेवा केन्द्र को लूटा जिसमें एक ग्राहक सेवा केन्द्र पर विरोध करने पर एक व्यक्ति को गोली मार दिया तथा लगभग 38000 रुपया व एक मोबाइल लूट लिये ।

Report-Santosh Pandey

Related Articles

Back to top button