सुल्तानपुर : युवक की हत्या कर लूट के मामले में पुलिस ने किया खुलासा
सुल्तानपुर में बीते 13 जुलाई को बैंक फ्रेंचाइजी पर युवक की हत्या कर लूट के मामले में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। घटना में शामिल एक युवक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
सुल्तानपुर में बीते 13 जुलाई को बैंक फ्रेंचाइजी पर युवक की हत्या कर लूट के मामले में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। घटना में शामिल एक युवक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस, और लूट का 3800 रुपया भी बरामद कर लिया। वहीं घटना में शामिल अन्य बदमाश मौका देखकर फरार हो गये।
दरअसल ये मामला है बीते 23 जुलाई का। जहां दोस्तपुर थानाक्षेत्र के पलिया देवपुर गांव का रहने वाला शुभम पांडेय बाजार में स्थित बैंक फ्रेंचाइजी पर पैसा जमा करने गया हुआ था। उसी दरम्यान बाइक सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और बैंक फ्रेंचाइजी पर लूट करने लगे। शुभम पांडेय ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और करीब 38 हज़ार रुपए लूटकर फरार हो गए।
वहीं इलाज के लिये अस्पताल ले जाते समय शुभम की मौत हो गई थी। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने दोस्तपुर चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे थे। इसी घटना के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई टीमें लगाई गई थी। आज कादीपुर कोतवाली के अमरेथू डडिया गांव में बदली महाविद्यालय के पास पुलिस को आता देख कुछ संदिग्ध भागने लगे। जिनमे से एक युवक माधवेश तिवारी को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि इसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब माधवेश की तलाशी ली तो इसके पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ साथ 3800 रुपए बरामद हुये। पुलिस ने जब कड़ाई से पूंछतांछ की तो इसने जो खुलासा किया वो चौकाने वाला था। पुलिस की माने तो मधवेश ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक फ्रेंचाइजी पर शुभम पांडेय की गोली मारकर हत्या की थी साथ ही 38000 रुपये लूट कर फरार हो गए थे। इस घटना के पहले इन्होंने एक डॉक्टर से 5500 की लूट की थी और उसकी पिटाई कर मौके से फरार हो गए। पुलिस की माने तो पकड़े गए बदमाश माधवेश पर लूट समेत कई मामले पहले से ही दर्ज है। फिलहाल इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
REPORT- VINEET GUPTA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :