आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के भेदौरा गांव के कोटेदार पर प्रस्तावित हुई कार्यवाही
आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के भेदौरा के ग्रामीणो की शिकायत पर दिनांक 27 जून को नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम गांव में पहुंची थी।
आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के भेदौरा के ग्रामीणो की शिकायत पर दिनांक 27 जून को नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम गांव में पहुंची थी। जांच टीम ने लोगो का राशन कार्ड नम्बर सहित बयान नोट किया था। इस जांच में लोगो मे कोटेदार के प्रति भारी आक्रोश दिखा था। लोगो ने गांव में ही ‘कोटेदार को सस्पेंड करो’ का नारा लगाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था।
गांव के ही पवन सिंह ने बताया कि दिनांक 7 जून को भेदौरा के ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री कार्यालय को एक पत्र के माध्यम से राशन वितरण में हो रही घटतौली के मामले को अवगत कराया था। जिसपर मुख्यमंत्री कार्यालय से जिलाधिकारी आज़मगढ़ को जांच कराने का निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में 27 जून को जांच टीम ने पहुंचकर जांच किया था और अपनी रिपोर्ट एसडीएम बूढ़नपुर को सौंप दिया था। एसडीएम बूढ़नपुर ने जिलाधिकारी आज़मगढ़ को कोटेदार पर कार्यवाही करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसमें कोटेदार के विरुद्ध अनियमितता पाई गई और कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही का आदेश भी प्रस्तावित कर दिया गया है। लेकिन अभी तक सस्पेंड का ऑर्डर प्रस्तावित नहीं हुआ है।
Report – Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :