सुल्तानपुर: हरियाणा के फरीदाबाद के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

शव के घर पहुंचने पर परिजनों ने जताया हत्या की आशंका, डीएम के आदेश पर आज होगा शव का दुबारा पोस्टमार्टम!!

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज सुलतानपुर के युवक की दो दिन पूर्व हरियाणा के फरीदाबाद शहर में संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। शुक्रवार को शव गांव पहुंचा तो हड़कंप मच गया, परिजनो ने हत्या की आशंका जताते हुए पुनः पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए डीएम से मांग किया है। जिस पर आज युवक के शव का मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दुबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

बताते चले कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मरियमपुर गांव निवासी चंद्रेज उर्फ पप्पू सिंह (36)वर्ष पुत्र तेज बहादुर सिंह हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद में रहता था। बीते 21 जुलाई को मृतक को उसके मामा शेष बहादुर सिंह व उनके पार्टनर अनिल ने अपने घर फरीदाबाद बुलाया। ठीक दूसरे दिन 22 जुलाई की सुबह मृतक के छोटे भाई प्रताप बहादुर सिंह उर्फ गप्पू को फोन पर सूचना मिली कि चंद्रेज उर्फ पप्पू सिंह की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

तो वही मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मृतक के शव के आने का इंतजार करने लगे। तड़के मृतक का शव उसके पैतृक गांव मरियमपुर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार के लिए युवक को नहलाते समय परिजनों व ग्रामीणों को शंका हुई कि अगर चंद्रेज उर्फ पप्पू सिंह की मौत विद्युत करंट से हुई होती तो कहीं न कहीं जले का निशान होता। परिजन युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए अंतिम संस्कार से रुक गए और डीएम सुल्तानपुर से जाकर मिले कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाए।

तो वही फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद डीएम रवीश गुप्ता ने पुनः पोस्टमार्टम के निर्देश दिए हैं। इस पर तीन डॉक्टरों का पैनल बनाकर आज मृतक युवक का फिर से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दरअस्ल डीएम के आदेश के बावजूद पुलिस व स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते कल पोस्टमार्टम नही हो सका था।

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button