आजमगढ़ : विधुत विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मचारी की मौत

आज़मगढ़ में विधुत विभाग के संविदा कर्मचारी की खंभे पर विधुत ठीक करते समय मौत हो गयी। मौत का कारण परिवार वालो ने बताया कि लाइन को काटा नहीं गया था, जिससे खंभे पर करंट लगने कर्मचारी नीचे गिर कर तड़प रहा था

आज़मगढ़ में विधुत विभाग के संविदा कर्मचारी की खंभे पर विधुत ठीक करते समय मौत हो गयी। मौत का कारण परिवार वालो ने बताया कि लाइन को काटा नहीं गया था, जिससे खंभे पर करंट लगने कर्मचारी नीचे गिर कर तड़प रहा था और साथ के कर्मचारी फरार हो गए। ऐसा आरोप मृतक के परिवार वालो ने लगाया है।

रामनयन यादव जो ओरियन सिक्योरिटी साल्वेशन प्रा० लि० के अंतर्गत पूर्वांचल विधुत लि० में संविदा लाइनमैन के पद पर था। बीती रात रामनयन को बिजली ठीक करने के लिए बुलाया गया, लेकिन नियम विरुद्ध Switch Down नहीं लिया गया, इस घोर लापरवाही का नतीजा ये रहा कि खंभे पर चढ़कर बिजली ठीक करते समय रामनयन को करंट लगता है और वो जमीन पर गिर कर तड़पने लगता है और उसके साथ के कर्मचारी वहां से तड़पता छोड़ भाग गये जिससे कुछ समय बाद रामनयन की मौत हो जाती है। परिवार वालो ने ये आरोप लगाते हुए JE व SDO के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए संबंधित थाने पर तहरीर दिया।

रिपोर्ट-अमन गुप्ता 

Related Articles

Back to top button