बलिया : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का प्रदर्शन

ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की स्थानीय इकाई के सदस्यों व पत्रकारों ने गत दिनों मीडिया घरानों पर हुए छापेमारी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की स्थानीय इकाई के सदस्यों व पत्रकारों ने गत दिनों मीडिया घरानों पर हुए छापेमारी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार को पत्रकारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मीडिया की आवाज को दबाने की कोशिश की गई, तो देश में आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए विवश होना पड़ेगा। इसके बाद पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्रक नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि मीडिया की आवाज को दबाने वाली केंद्र और प्रदेश की सरकार को किसी हालत में मीडिया की आवाज को दबानें नहीं दिया जायेगा। यदि ऐसी कोशिश कि गई तो क़लम के सिपाही खामोश नहीं बैठेंगे ।इस अवसर पर इस अवसर पर मधुसूदन सिंह करुणा सिंधु प्रदीप गुप्ता रवि सिन्हा अखिलेश यादव मुकेश मिश्रा अजय पांडे आशीष उपाध्याय सुनील द्विवेदी धनंजय उपेंद्र, बृजेश सिंह विकी आदि मौजूद रहे।

Report-S. Asif Hussain zaidi 

Related Articles

Back to top button