भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने मोदी और योगी सरकार पे लगाये बड़े आरोप
इसी मुद्दे को जनता तक पहुंचाने और समतामूलक भारत के निर्माण के उद्देश्य से आजाद समाज पार्टी ने 1 जुलाई से 21 जुलाई तक बहुजन साइकिल यात्रा निकाली।
केंद्र सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का विरोध करते हुए भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ गंभीर आरोप लगाए है। चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पे आरोप लगाया कि बीजेपी के शासनकाल में शुरुआत से ही दलितों का जमकर उत्पीड़न हुआ है।
इसी मुद्दे को जनता तक पहुंचाने और समतामूलक भारत के निर्माण के उद्देश्य से आजाद समाज पार्टी ने 1 जुलाई से 21 जुलाई तक बहुजन साइकिल यात्रा निकाली।
अब आजाद समाज पार्टी संसद में चल रहे मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव करेगी। मीडिया से बात करते हुए आजाद ने बताया कि उनकी पार्टी ने बहुजन साइकिल यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता को जागरुक किया है।
बीजेपी पे लगाया पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप
प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। जिसकी वजह से विपक्षीय पार्टियों ने योगी सरकार पर चुनावों में धांधली का आरोप लगा रहे है। इसी कर्म में आजाद ने भी भाजपा धांधली का आरोप लगाया है। इसके साथ ही मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में हुए विस्तार पे हमला बोलते हुए आजाद ने कहा कि केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार में जनता को बेवकूफ बनाया, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के कुछ मंत्री बनाकर अपनी नाकामी को छुपाने का प्रयास किया गया है।
जानकारी के लिए बता दे कि चंद्रशेखर आजाद ने हालही में आजाद समाज पार्टी के नाम से राजनीतिक दल का गठन किया और विधानसभा के उपचुनाव में बुलंदशहर में अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारा। हाल के कुछ सालों में वह उत्तर प्रदेश में दलित नेता के रूप में उभरे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :