दिल्ली में चला उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर, देखते रहे गए केजरीवाल

यहां पे सिंचाई विभाग की करीब 5.21 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। जिसपे प्रशासन ने बोल्डोजर चलाकर जमीन को खाली करवा दिया है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार सूबे में भू माफियाओं के द्वारा किये गए अवैध कब्ज़ो पे बुल्डोजर चला रही है। प्रदेश में ऐसे भू माफियाओं के खिलाफ सीएम योगी के आदेश पे प्रशासन ने इन लोगों के खिलाफ सख़्त अभियान चला रखा है। हर दिन ये ख़बर सुनने में आ जाती है कि आज संबंधित विभाग ने सरकारी जमीन को अवेध कब्ज़े से छुड़वाया। सरकारी जमीनों को अवैध तरिके से कब्जे में लेने वाले दबंगों में योगी सरकार का खौफ साफ़-साफ़ देखने को मिल रहा है।

योगी सरकार का भू माफियाओं के खिलाफ चलाया गया अभियान अब राजधानी दिल्ली भी पहुंच गया है। योगी सरकार ने दिल्ली के मदनपुर खादर में यूपी सरकार की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाकर करीब डेढ़ सौ करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त करवाली है। यहां पे सिंचाई विभाग की करीब 5.21 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। जिसपे प्रशासन ने बोल्डोजर चलाकर जमीन को खाली करवा दिया है।

प्रशासन के मुताबिक इस सरकारी जमीन पे रोहिंग्या कैम्प बनाये गए थे। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जिस सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया गया है। उसकी कुल कीमत करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए बताई जा रही है।

योगी सरकार ने दिए तत्काल करवाई के आदेश

सिंचाई विभाग की जमीन पे हुए अवैध कब्जे की ख़बर जैसे ही योगी सरकार सरकार को लगी वैसे ही आनन-फानन में प्रशासनिक अमले को हिदायत दी कि तत्काल सिंचाई विभाग की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। जिसके तुरंत बाद ही आज सुबह प्रशासन की टीम पुलिस के जवानों के साथ पहुंची और दिल्ली के मदनपुर खादर में उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को ढहा दिया और उसपर पुनः उतर प्रदेश सिचाई विभाग का कब्जा स्थापित कर दिया।

Related Articles

Back to top button