इमरजेंसी पर फिल्म बना रही कंगना रनौत करेंगी प्रयागराज का दौरा, शुरु हुआ विरोध
इमरजेंसी पर फिल्म बनाने और इंदिरा गांधी का रोल खुद निभाने का ऐलान करने के बाद कंगना रनौत के संभावित प्रयागराज दौरे का विरोध शुरू हो गया है।
इमरजेंसी पर फिल्म बनाने और इंदिरा गांधी का रोल खुद निभाने का ऐलान करने के बाद कंगना रनौत के संभावित प्रयागराज दौरे का विरोध शुरू हो गया है। फिल्म के लिये कंगना इंदिरा गांधी को नजदीक से जानने और फिल्म को बढ़िया बनाने के मकसद से अगले महीने प्रयागराज आने वाली हैं। पर उनके दौरे पर सियासी विवाद छिड़ गया है।
कांग्रेस ने कंगना रनौत पर बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करने और फिल्म के बहाने इंदिरा गांधी को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। तो दूसरी तरफ बीजेपी ने इमरजेंसी पर फिल्म को लेकर कांग्रेस की तिलमहलाहट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कंगना को योगी राज में प्रयागराज आने से कोई रोक नहीं सकता।
सूत्रों के अनुसार कंगना रनौत अगले महीने 25 अगस्त को प्रयागराज के दो दिन के दौरे पर आ सकती हैं। यहां वो इंदिरा गांधी की जन्म स्थली, उनका विवाह स्थल, स्कूल और घर देखने के साथ ही इंदिरा के साथ वक्त बिताने वाले कुछ लोगों से मुलाकात कर सकती हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट देखने के अलावा इंदिरा के खिलाफ फैसला देने वाले जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा के परिवार वालों से मिल सकती हैं। संगम स्नान, काफी हाउस में काॅफी की चुस्की, आईटी संस्थान में स्टूडेंट से संवाद की भी योजना है। हालांकि किसी विवाद से बचने के लिये वह वाराणसी में फिल्म के बारे में मीडिया से मुखातिब होंगी।
उनके दौरे को लेकर एक तरफ कांग्रेसी विरोध पर उतर आए हैं तो बीजेपी भी समर्थन में खड़ी है। कांग्रेस को शक है कि इमरजेंसी पर फिल्म के बहाने वो इंदिरा गांधी की छवि खराब करने की कोशिश कर सकती हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता बाबा अवस्थी ने कंगना को सीधे बीजेपी का एजेंट बताया है। भाजपा नेता आशीष गुप्ता ने कहा है कि इंदिरा के नाम पर इतराने वाले प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेसी इमरजेंसी के जिक्र पर बौखलाने क्यों लगते हैं। ये सब ऐसे समय में हो रहा है जब यूपी चुनाव सर पर हैं और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की सियासत में सुपर एक्टिव हैं।
बताते चलें कि कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी पर बायोपिक बनाने और आयरन लेडी इंदिरा गांधी का किरदार निभाने का ऐलान किया। कहा जा रहा है कि फिल्म 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल पर आधारित होगी। इसकी स्क्रिप्ट रितेश शाह ने तैयार की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :