सर्राफा कारोबार ठप : राहुल गुप्ता महामंत्री लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन
सरकार ने 16 जून से हॉलमार्क अनिवार्य कर दिया है । सरकार के इस कदम का सर्राफा कारोबारियो ने स्वागत भी किया ।
सरकार ने 16 जून से हॉलमार्क अनिवार्य कर दिया है । सरकार के इस कदम का सर्राफा कारोबारियो ने स्वागत भी किया । पर अब सब परेशान है और उनमे गुस्सा भी है । सरकार ने केवल उत्तर प्रदेश के केवल 19 जिलो में हॉलमार्क अनिवार्य किया है और 56 जिलो को हॉलमार्क से बाहर रखा है जिस वजह से ये दिक्क़त हो रही है।
सर्राफा कारोबारी अभी lockdown से उभर भी नही पाए थे उस पर ये मार जिस कारण वो परेशान है। लखनऊ महानगर सर्राफा के महामंत्री राहुल गुप्ता ने बताया की लखनऊ में इस समय सर्राफा का कारोबार केवल 10% ही रह गया है । हॉलमार्क अनिवार्य होने के बाद से अयोध्या सुल्तानपुर आजमगढ़ प्रतापगढ़ हरदोई संडीला अम्बेडकरनगर और बाकी के जिले जहा हॉलमार्क लागु नही हुआ है वहा से 16 जून के बाद से कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है। क्योकि जिन जिलो में हॉलमार्क लागु नही है वहा के दुकानदार केवल उन जिलो का माल नही बेच सकते जहा हॉलमार्क लागु हो चूका है या फिर वो भी हॉलमार्क का रजिस्ट्रेशन करवाए ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :