मिर्ज़ापुर: विंध्याचल देवी मंदिर में गुंडों का आतंक, सुरक्षाकर्मियों के सामने मंदिर के पंडे को किया लहूलुहान

विन्ध्याचल मन्दिर परिसर में कुछ गुंडों ने घुसकर राधाकृष्ण मन्दिर के पुजारी अमित पाण्डेय के ऊपर धारदार हथियार रॉड और लाठी डंडों से हमला किया।

विन्ध्याचल मन्दिर परिसर में कुछ गुंडों ने घुसकर राधाकृष्ण मन्दिर के पुजारी अमित पाण्डेय के ऊपर धारदार हथियार रॉड और लाठी डंडों से हमला किया। अपराधी देर तक पीड़ित को मारते रहे और आश्चर्य की बात यह है कि यह सारी घटना मन्दिर में मौजूद सुरक्षा में कार्यरत पुलिसकर्मियों के सामने हुई। वो सभी चुपचाप खड़े मूकदर्शक बने रहे।

मुख्यमंत्री योगी जी प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने निकले हैं उनको कौन बताए कि मुख्तार और अतीक ही गुंडे नही हैं प्रदेश में छोटकिये गुंडों की संख्या बहुत है। आपको बता दें कि पीड़ित अमित पाण्डेय पर इतना देर तक वार किया गया कि वह बेहोश हो गए। पीड़ित अमित पाण्डेय ने बताया कि आरोपी उस घर के सदस्य है जिनका आपराधिक पुलिस रिकॉर्ड में नाम दर्ज है। चार दशक पहले भी इनके परिवार ने खूनी वारदात को अंजाम दिया था जिसमे यह सजायाप्ति हैं।

लेकिन बेल होने के बाद से ही इनके आतंक का विन्ध्याचल गवाह बन रहा है। पीड़ित का कहना है बड़े दुर्भाग्य की बात है जब घटना प्रशासन के खिलाफ होती है तब अपराधियों पर कार्यवाई होती है। इसका प्रमुख उदाहरण विकास दुबे कांड है। जब तक जनता पर यह आफत होती है तब तक कार्यवाई नही होती।

अमित पाण्डेय ने बताया जून 2020 में भी इन पर उक्त आरोपियों द्वारा जानलेवा हमला हुआ था पर पुलिस ने कोई सक्रियता नही दिखाई। यही वहज है यह घटना फिर अंजाम दी गयी। कुछ महीने पहले इनपर जमीन कब्जा करने का भी मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमे इनके परिवार ने जमीन मालिकों को बेरहमी से घायल किया था।

उस समय मे भी राजनैतिक और आर्थिक दबाव में पुलिस ने ठोस कदम नही उठाया और अपराधी जमानत पर बाहर आकर ढोलताशों के साथ दर्शन करने को गए। यह दर्शाता है अपराधी अपराध करने को महिमाण्डन समझते है। पुलिस के लचीले कार्यवाई से ये अपराधी बार बार छूट जाते है। पूरी घटना का वीडियो मन्दिर परिसर के सीसीटीवी में कैद है और कई स्मार्ट फोन से भी तस्वीरे ली गयी हैं, जो वायरल हो रही। देखना होगा योगी जी की अपराध मुक्ति अभियान को यह पुलिस प्रशासन कितनी गम्भीरता से लेती है।

Related Articles

Back to top button