आजमगढ़: कोविड-19 को देखते हुए ईदगाह पर की गई ईद-उल अजहा की नमाज
आजमगढ़ हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की यादगार में ईद-उल-अजहा का त्योहार अकीदत के साथ बुधवार को प्रात:काल नमाज अदा कर मनाया जा रहा है।
आजमगढ़ हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की यादगार में ईद-उल-अजहा का त्योहार अकीदत के साथ बुधवार को प्रात:काल नमाज अदा कर मनाया जा रहा है।
इसके बाद कुर्बानी का दौर शुरु होगा, जो देर रात तक चलेगा। यह त्योहार तीन दिनों तक मनाया जाता है। तीनों दिन कुर्बानी कराए जाने का सिलसिला जारी रहता है। कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए प्रात: बकरीद की नमाज मुस्लिम समाज के लोगों ने 50-50 की संख्या ईदगाह और मस्जिदों में अदा कर पूरे विश्व से कोरोना महामारी के खात्मे और देश के अमन चैन की दुआ मांगी।
कई लोगों ने अपने-अपने घरो में ही नमाज पढ़ी। कोरोना संक्रमण के कारण सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार बकरीद की नमाज मस्जिदों में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद । जिला प्रशासन द्वारा भी उलेमाओं की बैठक कराकर सार्वजनिक रुप से कुर्बानी नहीं कराए जाने और नमाज अदा किए जाने के प्रति दिशा निर्देश दिए जा चुके है।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :