मुरादाबाद : राजकीय रेलवे पुलिस लाइन का निरीक्षण करते वक्त उड़े अपर पुलिस महानिदेशक के होश

राजकीय रेलवे पुलिस लाइन में अपर पुलिस महानिदेशक को सलामी भी दी गयी। जिसके बाद ADG साहब पुलिस लाइन का निरीक्षण करने लगे। उसके बाद वहां पे जो हुआ उसे देख के ADG साहब के तो होश ही उड़ गए।

15 अगस्त को देखते हुए देश के सभी प्रदेशों के पुलिस विभाग अपनी-अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। इसी को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी अपने-अपने विभागों का निरीक्षण करने पहुंच रहे है। ऐसा ही कुछ मुरादाबाद में भी हुआ। जब अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनंद राजकीय रेलवे पुलिस लाइन में निरीक्षण करने पहुंचे। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनंद यहां पे 15 अगस्त से पहले आतंकी खतरे को देखते हुए सिपाहियों द्वारा की गयी तैयारियों का निरक्षण करने पहुंचे थे।

राजकीय रेलवे पुलिस लाइन में अपर पुलिस महानिदेशक को सलामी भी दी गयी। जिसके बाद ADG साहब पुलिस लाइन का निरीक्षण करने लगे। उसके बाद वहां पे जो हुआ उसे देख के ADG साहब के तो होश ही उड़ गए।

पुलिस लाइन का निरक्षण करते हुए जब खड़े पुलिसकर्मी से उन्होंने उसके कंधे पर टंगी राइफल को अन लोड करने के लिए कहा, लेकिन पुलिसकर्मी राइफ़ल अनलोड नहीं कर पाया, तो वहां खड़े दूसरे अधिकारी ने उस राइफल की मैगजीन निकाल ली, लेकिन पुलिस कर्मी फिर भी कुछ नहीं कर पाया, तब वहां खड़े तीसरे पुलिसकर्मी ने राइफल के नाल पर लगी संगीन को निकाल लिया, इसके बाद फिर वही पुलिसकर्मी राइफल को अनलोड करने की कोशिश करने लगा लेकिन वो फ़िर भी राइफ़ल को अनलोड नहीं पाया।

बगल में खड़ा सिपाही भी नहीं कर पाया काम

इसके बाद उसी सिपाही के बगल में खड़े दूसरे सिपाही से जब ADG साहब ने यही सवाल पूछा उसने भी ना में सर हिला दिया। जिसके बाद ADG को इस बात का अंदाज़ा हो गया की सिपाहियों को न तो हथियार को खोलना आता है और न तो लोड करना। मीडिया के वहां पे होने की वजह से ADG ने सिपाहियों को कुछ भी नहीं बोला और आगे निकल गए।

ADG ने सिपाहियों का करा बचाव

ये सारी घटना मीडिया के सामने हुई थी तो जब ADG से पुलिसकर्मियों की इस लापरवाही पर सवाल किया तो उन्होंने अपने ही विभाग के पुलिसकर्मियों का यह कहकर बचाव किया कि, हां सुधार की आवश्यकता है, एक दो आदमी हथियार को खोलना जोड़ना भूल जातें हैं या फ़िर किसी सीनियर को सामने देखकर हड़बड़ा जाता है।

 

Related Articles

Back to top button