अमेठी : सीआरपीएफ के अधिकारियों ने चलाया जागरूकता अभियान

जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो अमेठी के CRPF ट्रैनिंग कैम्प त्रिसुंडी के अधिकारी और जवान जनपद के गाँव मे जा जाकर कोरोना महामारी से निपटने के लिये लोगों को जागरूक कर रहे है

देश की सेना जब देश और देश वासियो पर कोई भी समस्या या मुसीबत आती है तो उससे निपटने के लिये बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने से पीछे नही रहते है। जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो अमेठी के CRPF ट्रैनिंग कैम्प त्रिसुंडी के अधिकारी और जवान जनपद के गाँव मे जा जाकर कोरोना महामारी से निपटने के लिये CRPF के डी आई जी प्रभाकर त्रिपाठी के अगुवाई मे जवानो के साथ मिलकर एक मुहिम के तहत आस पास के गाँवो मे जाकर लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे है.

साथ ही लोगो को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित कर रहे है। सबसे पहले गाँव मे जाकर एक गोष्ठी का माध्यम से सम्बोधित करते है और अमेठी जनपद के भीमराव अम्बेडकर सेटेलाइट शाखा टीकरमाफी मे भी जनजागरुक्ता अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है साथ ही वृक्षा रोपड़ भी किया गया है और लोगो से बात करके उन्हे वक्सीनशन के लिये उत्साहित करते है.

साथ ही कोरोना से बचने के लिये सभी को मास्क लगाने और हाथो को बार बार धोने,शोशल डिक्टेनसिंग करने के लिये भी बताते है।इसके अलावा देश मे बढ़ रही ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुये वृक्षा रोपड़ लगाने का काम कर रहे है.

जिससे आने वाले समय मे लोगो को प्राकृतिक ऑक्सीजन मिल सके साथ ही आस पास के क्षेत्रो को हरा भरा करने के लिये हजारो की संख्या मे वृक्षा रोपड़ करने की भी मुहिम चला कर आस पास के गाँव मे फलदार और छायादार वृक्षा भी लगा रहे है।

वही डी आई जी प्रभाकर त्रिपाठी की माने तो हम लोग एक मुहिम के साथ गाँव गाँव जाकर कोरोना महामारी से लड़ने और बैक्सीनेशन के बारे मे भी लोगो को प्रेरित कर रहे है ताकि आने वाली तीसरी बेब से आसानी से निपटा जा सके।

बाइट ,प्रभाकर तिवारी डी आई जी सीआरपीएफ त्रिसुंडी GC

Related Articles

Back to top button