पेगासस जासूसी मामले की जांच करेगा फ्रांस, कई लोगों को बनाया गया था निशाना
भारत समेत दुनिया के कई देशों को हिलाने वाले पेगासस फोन टैपिंग केस में अब फ्रांस ने जांच बैठा दी है।
भारत समेत दुनिया के कई देशों को हिलाने वाले पेगासस फोन टैपिंग केस में अब फ्रांस ने जांच बैठा दी है। समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, फ्रांस में पेगासस मीडिया जासूसी के मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया कंपनियों द्वारा जो खुलासा किया गया है, उसके मुताबिक पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल करके करीब 1000 फ्रांसीसी लोगों को निशाना बनाया गया और उनके फोन टैप किए गए। जानकारी के मुताबिक, मोरक्को की एजेंसी द्वारा पेगासस के जरिए करीब 1000 फ्रैंच लोगों को टारगेट किया गया था। इनमें 30 पत्रकार समेत अन्य मीडियापर्सन शामिल हैं।
जिन पत्रकारों के फोन टैप किए गए उनमें ली मोंडे, ली कानार्ड इनकेन, ली फिगारो, एजेंस फ़्रांस प्रीज और फ़्रांस टेलीविजन के पत्रकार भी शामिल हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, फ्रांस को जो कंपनी इस पूरी जांच में शामिल रही है। उससे जुड़े एक पत्रकार का भी फोन हैक किया गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :