स्वतंत्रता दिवस को लेकर ख़ुफ़िया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को किया अलर्ट, इस तरीके से हमला कर सकते है आतंकी

ख़ुफ़िया एजेंसियों के द्वारा जो जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गयी है। उसके मुताबिक आतंकी 5 अगस्त से पहले खास तौर पर 5 अगस्त को ड्रोन या किसी और तरिके से हमला कर सकते है।

भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकियो द्वारा राजधानी दिल्ली में कुछ बड़ा करने का अलर्ट जारी किया है। ख़ुफ़िया एजेंसियों के मुताबिक इस बार आतंकी 15 अगस्त से पहले दिल्ली में ड्रोन की मदद से आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। इस अलर्ट को लेकर दिल्ली पुलिस भी चौकन्नी हो गयी है।

ख़ुफ़िया एजेंसियों के द्वारा जो जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गयी है। उसके मुताबिक आतंकी 5 अगस्त से पहले खास तौर पर 5 अगस्त को ड्रोन या किसी और तरिके से हमला कर सकते है। ख़ुफ़िया एजेंसियों ने 5 अगस्त की तारीख़ को इसलिए और ज़्यादा महत्व दिया है क्योंकि इसी दिन केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 को हटा दिया था। इसी वजह से आतंकी अपनी भड़ास निकलने के लिए इस दिन हमला कर सकते है।

दिल्ली पुलिस को ड्रोन हमले से निपटने की दी जा रही है ट्रेनिंग

ख़ुफ़िया एजेंसियों के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तरफ से तैयारी करनी शुरू कर दी है। इसी के चलते दिल्ली पुलिस को ड्रोन हमले से निपटने के लिए दो लेवल की ट्रेनिंग दी जा रही है। पहली टैनिंग में सॉफ्ट किल, जिसके अंतर्गत सिखाया गया है कि कोई नार्मल ड्रोन दिखे तो कैसे एक्शन लें। दूसरी ट्रेनिंग का नाम है हार्ड किल, यानी कोई संदिग्ध ड्रोन या फ्लाइंग इक्यूपमेंट दिखे तो उस पर कैसे एक्शन लें।

दिल्ली में ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध

दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस और ख़ुफ़िया एजेंसीज के द्वारा दिए गए अलर्ट को देखते हुए राजधानी में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। असामाजिक तत्व और आतंकी खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ये कदम उठाया है। पुलिस के मुताबिक इस तरह की जानकारी है कि आतंकी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के जरिए आम पब्लिक, वीआईपी और बड़ी महत्वपूर्ण बिल्डिंग को निशाना बना सकते हैं।

Related Articles

Back to top button