लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों ने किया CM आवास घेरा, लाठीचार्ज से नारा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीएम आवास के सामने सैकड़ों लोग घेराव कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीएम आवास के सामने सैकड़ों लोग घेराव कर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये वह लोग हैं जो 69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से नाराज हैं और ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थी हैं। बताया जा रहा है कि आरक्षण ना मिलने से और कल लाठी चार्ज होने से ये अभ्यर्थी आक्रोश में हैं। बता दें, यह प्रदर्शन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए किया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर कल पुलिस ने बल प्रयोग किया था। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई थी और पुलिस एक्शन में कई अभ्यर्थी घायल भी हो गए थे। यह भी बताया गया कि बल प्रयोग के दौरान एक अभ्यर्थी की रीढ़ की हड्डी और पैर टूट गया है। घायलों को इलाज के लिए हजरतगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में सभी शिकायतकर्ताओ एवं हाईकोर्ट में सभी याचियों को राहत दी जाए और इनका समायोजन किया जाए। आरोप है कि भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27% की जगह मात्र 3.86% का आरक्षण दिया गया है। वहीं, एससी वर्ग को भर्ती में 21% की जगह मात्र 16.6% आरक्षण दिया गया है। इसके अलावा, अभ्यर्थियों का आरोप है कि 29 अप्रैल को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की आरक्षण घोटाले की अंतरिम रिपोर्ट को भी सरकार लागू नहीं कर रही है। इस बात को लेकर कैंडिडेट्स में आक्रोश और नाराजगी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :