”पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’’ टीमों की वर्कशाप 19 जुलाई से
सरकारी स्कूलों में शिक्षा के मानक में और विस्तार करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ टीमों का प्रशिक्षण /वर्कशाप लगाने का फ़ैसला किया है।
सरकारी स्कूलों में शिक्षा के मानक में और विस्तार करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ टीमों का प्रशिक्षण /वर्कशाप लगाने का फ़ैसला किया है।
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला, रूपनगर, संगरूर, तरन तारन जिलों की ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ टीमों की वर्कशाप 19 जुलाई को लगाई जायेगी जबकि बरनाला, फाजिल्का, गुरदासपुर, पठानकोट, एस.बी.एस. की 20 जुलाई, होशियारपुर, जालंधर, करपूरथला, मुक्तसर साहिब की 22 जुलाई, लुधियाना, मोगा, मानसा, एस.ए.एस. नगर, फरीदकोट की 23 जुलाई और अमृतसर, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, फिऱोज़पुर की वर्कशाप 24 जुलाई को लगेगी। यह वर्कशाप आर.आई.सी.एम. सैक्टर 32, चंडीगढ़ में लगेगी। वर्कशाप प्रात: काल 9 बजे शुरू हुआ करेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :