मथुरा : मांट यमुना एक्सप्रेसवे टोल पर भाकियू अंम्बावता ने धरना प्रदर्शन किया ,टोल कराया फ्री मौके पर पहुंचे सीओ व एसडीएम मांट

मौके पर पहुंचे सीओ धर्मेन्द्र चौहान व एसडीएम माट रामदत्त राम ने समझा-बुझाकर किसानों को एक स्थान पर बिठाया और टोल इंचार्ज सैयद रफी रिजवी व एसडीएम एवं सीओ माट से किसानों द्वारा वार्ता की गई

मांट यमुना एक्सप्रेस वे पर भाकियू अंम्बावता के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष राजकुमार तोमर की अध्यक्षता में सैकड़ों किसानों के साथ पहुंचे और यमुना एक्सप्रेस वे टोल के बूथों पर कब्जा करके टोल फ्री करवा दिया गया।

मौके पर पहुंचे सीओ धर्मेन्द्र चौहान व एसडीएम माट रामदत्त राम ने समझा-बुझाकर किसानों को एक स्थान पर बिठाया और टोल इंचार्ज सैयद रफी रिजवी व एसडीएम एवं सीओ माट से किसानों द्वारा वार्ता की गई किसानों ने अपनी मांगों के बारे में बताया कि किसानों को 64.7 अतिरिक्त मुआवजा आज तक नहीं दिया गया है।

सर्विस रोड नहीं बनाई गए हैं वहीं सर्विस रोड पर बनी नालियों में जल भराव होता है। जिससे किसानों की फसलों को नुकसान होता है। इसकी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं सरकार द्वारा बनाई गई तीन कृषि कानूनों के विरोध में एव बल्देव मे कट बनाया जाये इन पांच समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम अनिश्चितकालीन धरने पर टोल पर बैठेंगे ।

Report-SHREYA SHARMA

Related Articles

Back to top button