मॉनसून सत्र में सरकार को ऐसे घेरेंगी विपक्षीय पार्टिया, इन मुद्दों पे होगी बहस
इस बार का मॉनसून सत्र पिछले वाले से अलग होगा और इसके पीछे की वजह मोदी कैबिनेट में हुई तबदीली की वजह से है। इस बार सदन में पीएम मोदी के साथ बैठे हुए काफ़ी नए चहेरे आपको नज़र आएंगे।
आज से शुरू हुए मॉनसून सत्र में विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है। सभी विपक्षी पार्टियां अपने-अपने तरीकों से मोदी सरकार के कामों और उनके द्वारा लाये जा रहे बिलों का विरोध करेंगे। इसके साथ ही किसान बिल, किसान आंदोलन, पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि कोरोना टीको की कमी जैसे मुख्य मुद्दों को विपक्ष सदन में जोर शोर से उठाने के मूड में लग रही है।
इस बार का मॉनसून सत्र पिछले वाले से अलग होगा और इसके पीछे की वजह मोदी कैबिनेट में हुई तबदीली की वजह से है। इस बार सदन में पीएम मोदी के साथ बैठे हुए काफ़ी नए चहेरे आपको नज़र आएंगे।
कांग्रेस ने की तुरंत किसान मुद्दे पे चर्चा की बात
सदन की बड़ी विपक्षीय पार्टी कांग्रेस ने मॉनसून सत्र के शुरू होने से पहले ही सरकार पे हमला बोल दिया है। कल हुई दोनों बैठकों में विपक्षी दलों ने सरकार ने किसानों के मुद्दे पर तुरंत चर्चा की मांग की। जिससे ये बता तो जाहिर है कि कांग्रेस सरकार को किसी भी मुद्दे पे छोड़ने वाली नहीं है।
TMC उठाएगी बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों का मुद्दा
तृणमूल कांग्रेस के संसद पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के विरोध जाहिर करते हुए साइकिल से संसद पहुंचेंगे। इसके अलावा कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर चर्चा करने के लिए सदन में कार्यस्थगन नोटिस भी दिया है
आम आदमी पार्टी उठाएगी किसान मुद्दा
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि 8 महीने से आंदोलन पर बैठे किसानों के मुद्दे के अलावा महंगाई और इलेक्ट्रिसिटी संशोधन बिल के खिलाफ भी पार्टी सदन में अपना विरोध दर्ज कराएगी।
इन सभी चीजों के अलावा कांग्रेस दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में काम रोको प्रस्ताव भी रखेगी। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी इस बात की पुष्टि की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :