लखनऊ : शाश्वत बाजपेयी को एक लाख अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्र शाश्वत बाजपेयी को उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका के इथाका कालेज द्वारा 1 लाख अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है।
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्र शाश्वत बाजपेयी को उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका के इथाका कालेज द्वारा 1 लाख अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है।
शाश्वत को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथेम्प्टन एवं यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग ने भी इस मेधावी छात्र को उच्च शिक्षा हेतु आमंत्रित किया है। उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने दी है।
शर्मा ने बताया कि शाश्वत ने इस सफलता का श्रेय सीएमएस के अपने शिक्षकों, विद्यालय के वातावरण एवं सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के प्रोत्साहन व प्रेरणादायी मार्गदर्शन को दिया है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सीएमएस के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सीएमएस के लगभग 70 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैंड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके है, जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :