लखनऊ: नवचयनित युवा कल्याण अधिकारियों व व्यायाम प्रशिक्षकों को सीएम योगी देंगे नियुक्ति पत्र
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी तथा व्यायाम प्रशिक्षक के पद पर नियुक्ति की बाट जोह रहे युवाओं का इंतज़ार अब खत्म हो रहा है।
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी तथा व्यायाम प्रशिक्षक के पद पर नियुक्ति की बाट जोह रहे युवाओं का इंतज़ार अब खत्म हो रहा है। सोमवार 19 जलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन नवचयनित 534 युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम और नवनियुक्त अभ्यर्थियों के बीच संवाद भी होगा। इस अवसर पर युवा कल्याण एवं खेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी की मौजूदगी भी रहेगी।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग अंतर्गत क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 508 पदों और व्यायाम प्रशिक्षक के 26 पदों पर चयन के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विगत वर्ष प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिसके बाद अब इन्हें नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।
बता दें कि नियुक्तियों में शुचिता और पारदर्शिता पर सीएम योगी का खास फोकस है। इसे दृष्टिगत रखते हुए विगत चार वर्ष में चार लाख से अधिक सरकारी पदों पर योग्य युवाओं का चयन कर नियुक्ति मिली है। योगी सरकार के मिशन रोजगार की कड़ी में अब युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग अंतर्गत क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 508 पदों और व्यायाम प्रशिक्षक के 26 पदों पर नियुक्ति की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :