आगरा : गोल्ड लोन के दफ्तर से लूट करके भाग रहे बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, लूटे हुए सोने का आधा हिस्सा बरामद
जिनकी बाद में पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। लूट का ये पूरा मामला आगरा के कमला नगर इलाके का है। जहां पे इन शातिर बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में लोगों को बंधक बनाकर लूट की।
शनिवार को ताज नगरी आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच में खुनी भिड़ंत हो गयी जिसमे दो बदमाश घायल हो गए। जिनकी बाद में अस्पताल में मौत हो गयी। असल में ये बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर से लूट कर के भागे थे। जिनकी बाद में पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। लूट का ये पूरा मामला आगरा के कमला नगर इलाके का है। जहां पे इन शातिर बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में लोगों को बंधक बनाकर लूट की।
अलार्म सिस्टम के चलते करीबी थाने को मिली सूचना
आगरा के एडीजी राजीव कृष्ण ने मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में हुई लूट पे जानकारी देते हुए कहा कि मृतक बदमाशों की पहचान मनीष पांडे और निर्दोष कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि, दोनों ही फिरजोबाद जिले से लगे इलाके के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, वारदात के वक्त उन्होंने स्टाफ को बंधक बना लिया था।
साथ ही में उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी में अलार्म सिस्टम था जिसके एक्टिव होते ही नजदीकी थाने में खबर पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि, पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों के बीच फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गये थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
बचे हुए बदमाशों पे एडीजी ने कहा कि, ”अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिये छह टीमें बनाई गई हैं, जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां होंगी।”
बता दे कि आगरा के एत्मादपुर इलाके में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने लगभग लूटे हुए सोने का आधा हिस्सा बरामद कर लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :