ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों के आईपीएल खेलने पर आया बयान
सितम्बर में दुबई में होने वाले आईपीएल के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उपलब्ध होंगे या नहीं इसपर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान दिया है। मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने को लेकर जताई है चिंता।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को कहा की यूएई में होने वाले आईपीएल(ipl) के लिए हमारे खिलाडी उपलब्ध होंगे या नई इस बात पर अभी खिलाड़िओं से कोई चर्चा नहीं की गयी है। खिलाडियों से बात करने के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा की वो यूएई जाने के लिए तैयार है या नहीं तभी कोई फैसला लिया जा सकता है।
निक हॉकले ने सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त होने के बाद कहा कि आईपीएल(ipl) पर निर्णय के लिए इंतजार करना होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दो सप्ताह के होटल आइसोलेशन को पूरा करने के बाद अपने परिवारों के साथ फिर से मिल रहे हैं.
गौरतलब है की कोरोना के कारण भारत में चल रहे आईपीएल को रोकना पड़ा था और सभी खिलाड़िओं को उनके घर पहुंचना पड़ा था लकिन सुरक्षा करने की वजह से ऑस्ट्रेलिआई खिलाडी सीधे अपने घर नहीं पहुंच पाए थे, उन्हें पहले कुछ दिन मालदीव में बिताने पड़े. ऑस्ट्रेलिया का लगभग 40 सदस्यीय दल दो सप्ताह पहले स्वदेश लौटा था.
ये भी पढ़े – ऋषभ पंत की वजह से बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, टीम में पॉज़िटिव केस मिलने पर ये बोले सौरव गांगुली
देखने वाली बात ये होगी आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा और उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेल रही होगी। निक हौकले ने ये भी कहा की बायो-बबल में बार-बार शामिल होने पर खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव और आखरी फैसला उन्हें ही लेना होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :