संभल : अपर जिलाधिकारी न्यायालय परिसर में सभी खंडों के परियोजना के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने की समीक्षा बैठक
किसी किसान को नहर निर्माण जमीन क्रय करने के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। और उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कमीशन खोरी प्रत्येक दशा में नहीं होनी चाहिए अगर ऐसी कोई शिकायत आती है।
आज अपर जिलाधिकारी न्यायालय परिसर संभल में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मध्य गंगा नहर के सभी खंडों के परियोजना के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक की जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र से शीघ्र जमीनों को क्रय किया जाए जिससे नहर निर्माण कार्य में गति आए। और उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र से शीघ्र निस्तारण किया जाए।
किसी किसान को नहर निर्माण जमीन क्रय करने के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। और उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कमीशन खोरी प्रत्येक दशा में नहीं होनी चाहिए अगर ऐसी कोई शिकायत आती है। तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी,उप जिलाधिकारी संभल दीपेंद्र यादव,उप जिलाधिकारी चंदौसी महेश प्रसाद दीक्षित, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रामकेश धामा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, सिंचाई विभाग से संबंधित सभी डिवीजन से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – दीपक गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :