संभल : बाँके बिहारी धाम बहजोई में ग्राम प्रधानों का परिचय व सम्मान समारोह हुआ आयोजित

तत्पश्चात उपस्थित ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद ही पंचायत प्रतिनिधियों का एकमात्र राष्ट्रीय एवं अराजनैतिक संगठन है।

अखिल भारतीय पंचायत परिषद द्वारा बाँके बिहारी धाम बहजोई में आयोजित ग्राम प्रधानों का परिचय व सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश सचिव नकुल प्रताप सिंह एडवोकेट एवं मण्डल अध्यक्ष मुरादाबाद मण्डल कृष्ण कुमार बिट्टन द्वारा बैठक में उपस्थित सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

तत्पश्चात उपस्थित ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद ही पंचायत प्रतिनिधियों का एकमात्र राष्ट्रीय एवं अराजनैतिक संगठन है। जिसके द्वारा ही वर्ष 1992 में भारत सरकार से 73 वां संविधान संशोधन विधेयक लागू कराया गया । गिरराज किशोर ब्लॉक अध्यक्ष व गजेन्द्र राणा बने ब्लॉक महासचिव बहजोई

प्रदेश सरकार से 73 वें संविधान संशोधन विधेयक में वर्णित पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकार दिलाने एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों का शोषण रोकने का कार्य अखिल भारतीय पंचायत परिषद द्वारा किया जाएगा बैठक में उपस्थित समस्त प्रधानों ने सर्वसम्मति से गिरराज किशोर ग्राम प्रधान श्रीनगर कनेटा को अखिल भारतीय पंचायत परिषद ब्लॉक बहजोई का ब्लॉक अध्यक्ष,ऋषिपाल यादव ग्राम प्रधान नरौदा व लवकुमार ग्राम प्रधान रामगढ़ को ब्लॉक उपाध्यक्ष, गजेन्द्र राणा ग्राम प्रधान आनन्दपुर को ब्लॉक महासचिव,मनपाल ग्राम प्रधान चन्दनकटी चूहा को सचिव तथा धनुषपाल यादव ग्राम प्रधान बढ़ेरिया को कोषाध्यक्ष चुना गया

तत्पश्चात जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह यादव द्वारा समस्त ब्लॉक पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह यादव ने कहा के प्रधानों को एकजुट रहकर ही गांव की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है । मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार बिटट्न द्वारा श्री होराम सिंह ग्राम बमनेटा को मण्डल महासचिव एवं इस्तकार आलम मिर्जापुर नसरूल्लापुर को मण्डल उपाध्यक्ष मनोनीत कर उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा गया ।

बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह यादव तथा संचालन जिला महासचिव इसरार सैफी द्वारा किया गया । बैठक में कुंवरपाल सिंह,पंकज शर्मा,ग्रीशकुमार सिंह,संजीव शर्मा,शाकिर खां,अजीत सिंह,लाखन सिंह,यशवीर सिंह,रामसेवक,गिरधारी,ओमकार ,प्रमोद यादव,बाबूराम,विष्णुदयाल,ओमकार,बन्टी यादव,बिजेन्द्र शर्मा,पप्पू आदि भारी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – दीपक गुप्ता

Related Articles

Back to top button