4 घन्टे में 1 मिलियन पार कर गया शिल्पी राज, नीलम गिरी, रवि पंडित और पल्लवी गिरी क़ा बवाल वीडियो सांग “गरईया मछरी”
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत सांग गरईया मछरी एक स्टोरी और कॉन्सेप्ट के साथ बनाया गया गाना है। इसमे दिखाया गया है कि रवि पंडित सुबह सुबह तालाब से गरई मछली पकड़ने जाते हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने भोजपुरी अल्बम के गाने में बदलाव की सुनहरी लहर लाते हुए एक और साफ-सुथरी कड़ी जोड़ दी है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से स्टार गायिका शिल्पी राज की आवाज़ में रिलीज हुए ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी, पल्लवी गिरी और रवि पंडित के मजेदार और मस्ती भरे वीडियो सांग ‘गरईया मछरी’ का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है।
गाने को सिर्फ 4 घन्टे में एक मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं और यह तेज रफ्तारी से 2 मिलियन की ओर बढ़ रहा है। गाना रिलीज होते ही फैन्स इसे बेशुमार प्यार दे रहे हैं। गाने में डांस, कॉमेडी और ग्लैमर का मजेदार तड़का नजर आ रहा है। नीलम गिरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। पुदिनवा और नेनुआ से लोकप्रिय हुए रवि पंडित ने इसमें अपनी कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। देसी लोकेशन और डांसर्स के साथ फिल्माए गए गाने को फैन्स खूब लाइक शेयर कर रहे हैं।
लिंक
https://m.youtube.com/watch?v=BxnvdMtn3VI
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत सांग गरईया मछरी एक स्टोरी और कॉन्सेप्ट के साथ बनाया गया गाना है। इसमे दिखाया गया है कि रवि पंडित सुबह सुबह तालाब से गरई मछली पकड़ने जाते हैं। नीलम की सहेली उनसे कहती है कि मसाला रेडी रखो, वह मछली मार कर लाएंगे, लेकिन कॉमेडी उस वक्त हो जाती है जब रवि पंडित मछली समझ कर हाथ मे सांप पकड़ लेते हैं। यह देखकर नीलम गिरी हैरान होकर डर जाती हैं और कहती हैं कि देखो तुम्हारे हाथ मे मछली नही सांप है। गाना बड़े मजेदार ढंग से फ़िल्माया गया है। नेनुआ गाने से मशहूर हुए रवि पंडित की परफॉर्मेंस इस गाने में कमाल लग रही है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने साफ सुथरे गाने को रिलीज व प्रोमोट करने की एक मुहिम छेड़ रखी है जो भोजपुरी गीत संगीत के लिए बेहतर पहल है। गरईया मछरी की सिंगर शिल्पी राज, निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार विजय चौहान, संगीतकार आर्या शर्मा हैं। अभय पांडेय का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :