आजमगढ़: मछली मारने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे से जमकर हुई मारपीट
घटना में पांच महिलाओं समेत नौ लोग घायल। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने हायर सेंटर भेज गया
आजमगढ़ जिले के मेंहनापुर थाना क्षेत्र में मछली मारने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई, इस घटना में पांच महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने हायर सेंटर भेज दिया। वही जानकारी के बाद पुलिस आरोपियें की गिरफ्तारी में जुटी है।
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के परसीनियां गांव में चन्द्रीका गौंड़ घर से कुछ ही दूरी पर पोखरा है। पोखरे में उसके घर के लड़के मछली मार रहे थे, तो गांव के ग्राम प्रधान ने मना किया।
जिसकी जानकारी के बाद चन्द्रिका व उसके परिजन पोखरे पर पहुंचे। आरोप है कि उसी दौरान उसके विपक्षी लाठी-डंडे से लैस होकर पोखरी के पास पहुंचे और उनके परिजनों में हमला बोल दिया।
इस हमले में चंद्रिका गोंड, टुल्लन, दीपक, आजाद, प्रीति, पूनम, सुषमा, सुनिता, प्रमिला घायल हो गयी। जिन्हे उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां तीन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बाइट:- सुधीर कुमार सिंह (पुलिस अधीक्षक आजमगढ़)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :