छोटे पर्दे का बहुप्रचलित टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ की दादी सा ने कहा इस दुनिया को अलविदा
75 साल की अभिनेत्री सुरेखा सिकरी को इससे पहले 2020 में ब्रेन स्ट्रोक भी आ चूका है। अभिनेत्री सुरेखा सिकरी का जन्म उत्तर प्रदेश मे हुआ, इसके बाद उन्होंने ज्यादा समय अल्मोरा और नैनीताल में बिताया।
छोटे और बड़े पर्दे की दिग्गज अदाकारा और ‘बालिका वधु’ की दादी सा से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली सुरेखा सिकरी का आज दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है। 75 साल की अभिनेत्री सुरेखा सिकरी को इससे पहले 2020 में ब्रेन स्ट्रोक भी आ चूका है। अभिनेत्री सुरेखा सिकरी का जन्म उत्तर प्रदेश मे हुआ, इसके बाद उन्होंने ज्यादा समय अल्मोरा और नैनीताल में बिताया।
सुरेखा सिकरी ने अपनी अदाकारी के दम पे छोटे पर्दे और बड़े पर्दे दोनों ही जगहों पे दर्शकों का दिल जीता है। इसी की वजह से उन्हें तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। पहली बार उन्हें तमस (1988) में मिला उसके बाद उन्हें मम्मो (1995) और फिर बधाई हो (2018) के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। बता दे कि 1989 में सुरेखा सिकरी को Sangeet Natak Akademi Award भी मिल चुका है।
ट्वीट करके दी फैन्स को जानकारी
सुरेखा सिकरी के मैनेजर ने ट्वीट करके निधन की जानकारी उनके फैन्स तक पहुंचाई एक बयान जारी करते हुए उन्होंने बताया कि,” ”हार्ट अटैक आने से आज सुबह सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक की वजह से वो बीमार चल रही थीं। अपने आखिरी वक्त में सुरेखा सिकरी अपने परिवार के साथ थीं। उनका परिवार दुख की इस घड़ी में अपने लिए प्राइवेसी चाहता है। ओम साईं राम।”
बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक का सफर
दिग्गज अदाकारा को असली शौहरत उनके बालिका वधु में ‘दादी सा’ के किरदार के बाद मिलनी शुरू हुई। ये सीरियल 2008 से 2016 तक ऑन एयर रहा। इसके साथ-ही उन्होंने परदेस में है मेरा दिल, सीआईडी, सात फेरे, बनेगी अपनी बात जैसे कई बड़े धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी है।
वहीं बड़े पर्दे पे उन्होंने तमस (1986), लिटिल बुद्धा (1993), Mammo (1994), नसीम Naseem (1995), सरफरोश, दिल्लगी (1999), जुबैदा (2001), तुम सा नहीं देखा (2004) Dev.D (2009), हमको दीवाना कर गए (2006) और बधाई हो (2018) जैसी बहुत सारी हिट फिल्मों में नज़र आईं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :