शामली में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए डीएम को सौंपा ज्ञापन

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आवाहन के बाद आज जनपद शामली में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट शामली पर पहुंचे।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आवाहन के बाद आज जनपद शामली में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट शामली पर पहुंचे।

जहां पर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब -जब योगी डरता है पुलिस को आगे करता है। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की तानाशाही चली है। इस तानाशाही से जनता त्रस्त हो चुकी है और अब जनता इनको बदलने की तैयारी में है।

आपको बता दें कि आज जनपद शामली में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में बैनर और तख्ती लेकर पैदल मार्च करते हुए शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। हंगामा प्रदर्शन के दौरान सपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए साथ ही साथ यह नारा भी लगाया कि जब- जब योगी डरता है पुलिस को आगे करता है। इन तमाम नारों के साथ सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में पहुंचे और महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को सौंपा।

सपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि जिस प्रकार जिला पंचायत के चुनाव में योगी सरकार द्वारा तानाशाही दिखाई गई है उससे जनता पूरी तरीके से त्रस्त हो चुकी है और अब जनता का मन इनको बदलने का बन गया है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता और जनता इस बार इनको बदलने का काम करेंगे।

सपा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अपने घोषणापत्र में बीजेपी पार्टी ने जो वादे किए थे उनमें कोई भी वादे पर वह खरी नहीं उतर पाई है चाहे वह किसानों के गन्ना भुगतान का मामला हो, महिलाओं की सुरक्षा का मामला हो या फिर गुंडाराज खत्म करने का। सभी मुद्दों पर भाजपा पूरी तरीके से फेल साबित हुई है और अपना गुंडाराज जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव में भाजपा द्वारा दिखाया गया है जिससे जनता अब समझ चुकी है और भाजपा पूरी तरीके से जनता के सामने बेनकाब हो चुकी हैं।

रिपोर्ट लोकेंद्र कुमार

Related Articles

Back to top button