उन्नाव : बाबू जी धीरे चलना बड़े गढ्ढे हैं इस राह में! 

बाबू जी धीरे चलना बड़े गढ्ढे हैं इस राह में!

#Unnao: जी हां यह किसी जमाने के मशहूर गाने की लाइने आजकल उन्नाव जिले के पुरवा मौरावां मार्ग का हाल बया करने के लिए काफी है।पहली बारिश होते ही खेतों में तब्दील हो गई यह सड़क रोज हजारों राहगीरों को दर्द दे रही है।दर्जनों रोज चुटहिल हो रहे हैं।

प्रदेश की योगी सरकार ने उक्त मार्ग को फोर लेन बनाने की स्वीकृति प्रदान की।

जिसके तहत प्रदेश की एक बड़ी कन्स्ट्रक्शन कंपनी ने इस सड़क को बनाने का काम शुरू किया।

आज 4 महीने होने को है लेकिन लापरवाह कंपनी ने सड़क ख़ोद कर उसके हाल पर उसे छोड़ दिया।पहली बारिश होते ही सड़क में 2-2 फिट पानी भर गया है।तौरा गाँव से लेकर मौरावां तक 25 किलोमीटर सड़क पर भयंकर कीचड़ और पानी भरा है। सड़क का हाल देख आप यह नही समझ सकते हैं कि यह सड़क है या धान का खेत।मजबूर राहगीर जान जोखिम में डाल निकल रहे हैं जिसमे रोज दर्जनों छोटे बड़े हादसे भी हो रहे हैं।

मोटरसाइकिल लेकर कीचड़ में फसे नौगवां निवासी अनुज एक मोटर फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करते हैं,पूछने पर बताया कि आज मौरावां कस्टमर से पैसे लेकर लौट रहा था हमे लगा कि सड़क पर थोड़ा बहुत पानी होगा निकल जाएंगे, लेकिन सड़क पर पानी और इतना कीचड़ है कि किसी भी सूरत में निकालना मुश्किल है।अनुज जैसे रोज हजारों राहगीर इस मुसीबत से जूझ रहे हैं।और कंस्ट्रक्शन कंपनी तो कभी सरकार को कोष रहे हैं।

बताते चलें कि यह जनपद की पुरवा विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख सड़क है जिसपर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष मा हृदयनारायण जी का पैतृक गांव भी स्थित है और बसपा से जीते फिर भाजपा के पाले में गए चर्चित बागी विधायक अनिल सिंह का क्षेत्र है।

लेकिन आज जनता बेबस और लाचार है।गढ्ढा मुक्त सड़क के दावे करने वाली योगी सरकार ने सड़क को ही गड्ढों में तब्दील कर दिया है।जिस तरह यह कंस्ट्रक्शन कंपनी काम कर रही है उससे एक बात तय है कि इस बरसात क्षेत्र की जनता को इसी हालात में सड़क पर चलना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button