संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी – सभाजीत सिंह, “आप” प्रदेश अध्यक्ष

संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी – सभाजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष

अनुशासनहीनता और लापरवाही के चलते “आप” ने की 03 जिलों की कमेटियां भंग।

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश मैं होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है पार्टी ने जिले की निष्क्रिय कमेटियों को भंग कर नए सिरे से गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिले की जिम्मेदारी दी जाएगी। प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जी की अनुमति के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह जी द्वारा शाहजहांपुर, कौशाम्बी, गाजीपुर जनपद की निष्क्रियता के कारण तीनो जिला कमेटियो को भंग कर दी गई है।

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर, कौशाम्बी, गाजीपुर जनपद की इकाइयां निष्क्रिय थी, संगठन के आदेशों और कार्यक्रमों को सही तरीके से निर्वाहन नहीं कर रहे थे इसलिये प्रदेश प्रभारी संजय सिंह से अनुमति मिलने के बाद इन जिलों की पूरी कार्यकारणी भंग कर दी है । जल्द ही जिलों में नई कमेटियों का गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । कोई भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता संगठन के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अनुशासनहीनता, लापरवाही में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button