लखीमपुर खीरी: तहसीलों का घेराव कर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश मैं बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था सहित हो रहे महिलाओं पर अत्याचार सहित ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में होने वाली अराजकता को लेकर उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में आज पूरे उत्तर प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा तहसीलों का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया गया।

उत्तर प्रदेश मैं बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था सहित हो रहे महिलाओं पर अत्याचार सहित ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में होने वाली अराजकता को लेकर उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में आज पूरे उत्तर प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा तहसीलों का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया गया। वही इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।

इन सब बातों को देखते हुए लखीमपुर खीरी जिले के सभी तहसीलों में सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा तहसीलों का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया गया, और सरकार विरोधी नारे लगाकर एक जुलूस भी निकाला गया । बता दें लखीमपुर खीरी जिले के विलोबी हाल पलिया तहसील में सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जुलूस निकालकर बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार महिलाओं पर अत्याचार को देखते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान सपा के पदाधिकारियों ने बताया है कि उनका विरोध जब तक जारी रहेगा जब तक के आने वाले काले कानून और बढ़ती महंगाई सहित अन्य चीजों को रोका नहीं जाएगा।

वह इस दौरान सपा नेता रेहान खान ने बताया कि जिस तरीके से यूपी में जनसंख्या नियंत्रण में बच्चों के लिए कानून बनाया है जो कि सरा सर गलत है और इस को हटाना चाहिए यह पूरी तरीके से जनता का हनन है । जनसंख्या नियंत्रण कानून पर 12% हिंदू परिवार 13% मुस्लिम परिवार इन को नुकसान होगा 71% ओबीसी एससी एसटी दलित इन लोगों को सरकार की ओर से कोई भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा और आरक्षण खत्म करने की सरकार की यह गंदी नीति है ।

स्क्रिप्ट=फारूख हुसैन

Related Articles

Back to top button