बनारस- पीएम मोदी का संबोधन “भारत माता की जय, हर हर महादेव”…

पीएम मोदी संबोधन ने अपने भाषण में कहा बनारस के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है वो महादेव के आशीर्वाद और जनता के प्रयास से जारी है"

पीएम ने कहा लंबे समय बाद,आप सब लोगन से सीधा मुलाकात का अवसर मिलल हौ,काशी के सभी लोगन के प्रणाम,हम समस्त लोग के दुख हरे वाले, भोलेनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरण में भी शीश झुकावत हई”
मुश्किल समय मे काशी ने दिखा दिया है,वो रुकती नही है,थकती नही है
बीते कुछ समय हमारे लिए मुश्किल भरे रहे हैं,कोरोना वायरस ने हमला किया और काशी ने और यूपी ने इस संकट का सामना करके दिखा दिया

उत्तर प्रदेश ने जिसकी आबादी दुनिया के बड़े बड़े देश ज्यादा है,उसने कोरोना की दूसरी वेव का मुकाबला करके दिखा दिया है,नही तो यूपी के लोगो ने वो दौर भी देखा है जब दिमागी बुखार,इंसेफेलाइटिस जैसे बीमारी यूपी में विकराल हो जाते थे,जबकि ये 100 साल में दुनिया मे आयी सबसे बड़ी आफत है,कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय है,साथ ही काशी की कोरोना वॉरियर्स, शासन प्रशासन का विशेष तौर पर आभारी हूँ

मैं जब आधी रात को भी यहां की व्यवस्थाओं को जानने के लिए फोन करता था तो वो मोर्चे पर डटे मिलते थे

आप सभी के इन्ही प्रयासो के नतीजा है की यूपी में कोरोना से हालात काबू में आ रहा है,यूपी देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग,और सबसे ज्यादा वैक्सीन लगवाने वाला राज्य है, साफ सफाई,और स्वास्थ्य से जुडा जो इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी मे तैयार हो रहा है,वो भविष्य में काफी लाभदायक होगा

गांवो मे स्वास्थ्य केंद्र हों,एम्स हों, मेडिकल कॉलेज हों यूपी में सबसे बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है

मेडिकल कॉलेज के निर्माण अंतिम चरण में है,सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो रहे हैं,आज ही यहां बनारस में 14 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया है….

कोरोना से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने 23 हजार करोड़ के पैकेज का एलान किया है,उसका लाभ भी जल्दी यूपी को मिलने वाला है, आज यहां मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की कुछ और कड़ियाँ जुड़ रही है,इनमें बच्चो,महिलाओ के लिए 100 बेड के अस्प्ताल बीएचयू, और जिला अस्पताल में लोकार्पित हो रहा है…

आज बीएचयू में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का भी लोकार्पण किया गया है,यहां आंखों से जुड़ी बीमारियों का उत्कृष्ठ इलाज़ मिल पायेगा,काशी पिछ्ले कुछ समय से काफी अच्छी प्रगति कर रहा है,चाहे हाइवे हो,पुरानी जर्जर तारो से मुक्ति मिल रही है,इस क्षेत्र के लिए 8 हजार करोड़ की परियोजनाओं का कार्य चल रहा है….

काशी की,मां गंगा की स्वच्छता,और निर्मलता हमारी प्राथमिकता है,सड़क,घाट सबका निर्माण हो रहा है,पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण से गांवो को काफी लाभ मिलेगा, काशी गाज़ीपुर मार्ग खुलने से प्रयाग से बिहार तक के लोगो को सुविधा मिलेगी, गोदौलिया की पार्किंग बनने से “किंतनी किच किच” से छुट्टी मिलेगी ये काशी वासी जान सकते हैं…!

बेहतर कनेक्टिविटी, बेहतर होती गलियां काशी की नूतन अभिव्यक्ति है…शहर ने एडवांस सर्विलांस कैमरा लगाने का कार्य जारी है…
काशी में आने वालो के लिए बहुत मददगार होंगे….
श्रद्धालुओं के लिए काफी काम आएंगे..बड़ी स्क्रीन के जरिये काशी की आरती,और विश्वनाथ की आरती का प्रसारण लाइव हो सकेगा….

नाविकों को काफी सुविधाए दी जा रही है,डीजल नावों की जगह सीएनजी दी जा रही है,इससे पर्यावरण को काफी मदद मिलेगी..

काशी के कलाकारों को अपनी कला दिखाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच मिल रहा है….
योगी जी की सरकार आने के बाद जो प्रयास हो रहे थे उनमें और तेज़ी आई है, आज भी मॉडल स्कूल,आईटीआई जैसे उपहार काशी को मिलेगी, ये काशी ही नही,पूर्वांचल को बहुत बड़ा उपहार मिल रहा है

मैं बनारस के विद्यार्थियों, युवाओं को सी-पैड सेंटर के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूँ,आज उत्तर प्रदेश एक डेस्टिनेशन के रूप मे उभर रहा है,जिस यूपी में पहले व्यापार करना मुश्किल था,वहां आज ये प्रदेश एक डेस्टिनेशन बन रहा है….यहां कारोबार करने में सुविधा मिल रही है,ये योगी सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किए गए कार्यो की वजह से ही हुआ …
पूर्वांचल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे इस दशक की मील का पत्थर हैं…

आज देश मे आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कार्य किये जा रहे हैं…उत्तर प्रदेश, देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है…कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है..देश में आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो 1 लाख करोड़ रुपए का विशेष फंड बनाया गया है, उसका लाभ अब हमारी कृषि मंडियों को भी मिलेगा…ये देश की कृषि मंडियों के तंत्र को आधुनिक और सुविधा संपन्न बनाने की तरफ एक बड़ा कदम है….

ऐसा नही की 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाए नही आती थी, पैसा नही भेजा जाता था,तब भी दिल्ली से इतने ही तेज़ प्रयास होते थे,लेकिन तब लखनऊ में उनमें रोड़ा लगाया जाता था,आज योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं….

आज बहन बेटियों पर आंख उठाने वालों को पता है कि वो कानून के शिकंजे से बच नही पाएंगे, आज यूपी में भाई भतीजावाद का विकासवाद के एजेंडे से काम चल रहा है…..
काशी और पूरे यूपी के विकास के इतने सारे कामों की चर्चा मैं इतनी देर से कर रहा हूँ..लेकिन ये लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी…जब समय का अभाव होता है तो मुझे भी कई बार सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूँ, कौन से कार्यों को छोड़ूँ…

Related Articles

Back to top button